America: जाह्नवी को न्याय व हत्यारे पुलिसकर्मी को सजा दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन

0
49

janhvi-kundla

सिएटलः अमेरिका में भारतीय मूल की लड़की जान्हवी कुंडला को न्याय और हत्यारे पुलिसकर्मी को सजा देने की मांग को लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया। पुलिस वाहन से टक्कर से हुई जान्हवी की मौत पर अमेरिकी पुलिसकर्मी की अमानवीय टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

अमेरिका में रहने वाले दक्षिण एशियाई समुदाय के लोगों ने सिएटल के एक्सीडेंट वाले चौराहे पर मार्च निकाला और जान्हवी कुंडला के लिए न्याय की मांग की। उनके हाथों में तख्तियां थीं और वे जान्हवी के लिए न्याय की मांग करते हुए नारे लगा रहे थे।

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सिएटल के मेयर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि हमें ऐसी किसी और घटना के होने का इंतजार नहीं करना चाहिए। बता दें कि इसी साल जनवरी में जान्हवी कुंडला को सिएटल में एक पुलिस वाहन ने टक्कर मार दी थी। उस दौरान केविन डेव गाड़ी चला रहे थे।

ये भी पढ़ें..पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री शेख रशीद गिरफ्तार, सादे कपड़ों में…

जांच करने आए पुलिसकर्मी डेनियल ऑर्डरर ने अपने एक सहकर्मी से बातचीत के दौरान कहा कि वह मर चुकी है। इसके बाद वह हंसने लगे। ऐसा कहने के साथ, उनके जीवन का सीमित मूल्य था। केवल 11,000 डॉलर का चेक काटना होगा। ये बात पुलिसकर्मी के बॉडीकैम में रिकॉर्ड हो गई थी। पुलिस द्वारा यह वीडियो जारी करने के बाद गुस्सा बढ़ता जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)