अनूपपुर: मध्य प्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा में कथित गड़बड़ी के खिलाफ अब कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने भी विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। परीक्षा में बड़े पैमाने पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए शनिवार को एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष रफी अहमद और युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गुड्डु के नेतृत्व में तहसीलदार अनूपपुर आदित्य द्विवेदी को ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।
एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष रफी अहमद और युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गुड्डु चौहान ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि मध्य प्रदेश में सरकार लगातार परीक्षार्थियों के साथ अन्याय कर रही है. छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हुए पटवारी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की गई, जिसमें टॉप 10 में से 7 छात्र ग्वालियर एनआरआई कॉलेज के छात्र हैं, जबकि इस पद के लिए चयनित 9000 अभ्यर्थियों में से अधिकांश इसी परीक्षा केंद्र के हैं. जिसमें फर्जीवाड़ा साफ नजर आ रहा है, इतना ही नहीं ज्यादातर टॉपर्स के हस्ताक्षर हिंदी में हैं और एक ही परीक्षा केंद्र पर इतनी संख्या में टॉपर्स की मौजूदगी जांच का विषय है।
यह भी पढ़ें-CUET UG Result 2023 Out: सीयूईटी यूजी का रिजल्ट घोषित, यहां चेक करें टॉपर्स की लिस्ट
संयुक्त परीक्षा में जहां अन्य परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को 140 अंक भी नहीं मिल सके, वहीं एनआरआई कॉलेज ग्वालियर परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को 188 अंक प्राप्त हुए, जो एक बड़ा घोटाला साबित होता है। एनएसयूआई ने प्रदेश में हुए इस पटवारी भर्ती घोटाले पर विरोध दर्ज कराते हुए राज्यपाल से इसकी सीबीआई जांच कराने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)