Tuesday, December 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमSchools Bomb Threat: GD गोयनका समेत दिल्ली के 44 नामी स्कूलों को...

Schools Bomb Threat: GD गोयनका समेत दिल्ली के 44 नामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

Schools Bomb Threat: दिल्ली के जीडी गोयनका समेत 44 नामी स्कूलों को सोमवार सुबह-सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस धमकी के बाद स्कूल प्रशासन ने एहतियातन सभी बच्चों को घर भेज दिया है। धमकी की सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस और फायर ब्रिगेड के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए।

Schools Bomb Threat: इन स्कूलों को मिली की धमकी

मिली जानकारी के मुताबिक, आरके पुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल और पश्चिम विहार स्थित जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, ब्रिटिश स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल, मदर मैरी, कैम्ब्रिज स्कूल समेत 40 से ज्यादा स्कूलों को यह धमकी मिली है। जिसमें स्कूल प्रबंधन को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। खबरों की मानें तो दिल्ली फायर डिपार्टमेंट को सुबह करीब 7 बजे इस मामले की जानकारी दे दी गई है।

वहीं, धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद स्कूल प्रशासन ने बच्चों को घर भेज दिया है। इसके साथ ही सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने अपने बयान में इस बात की पुष्टि की है कि डीपीएस और जीडी गोयनका स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पुलिस ने कहा कि इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल जांच में कोई संदिग्ध तथ्य सामने नहीं आया है।

Schools Bomb Threat: पहले भी मिली थी धमकियां

बता दें कि इससे पहले 20 नवंबर को रोहिणी के वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। वहीं, 21 अक्टूबर को तमिलनाडु के एक सीआरपीएफ स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। हाल ही में स्कूलों, एयरलाइंस, होटलों और स्टेशनों को मिली सभी बम धमकियां झूठी साबित हुई हैं।

ये भी पढ़ेंः- Himachal: राज्य को मिली चार केंद्रीय विद्यालयों की सौगात, पीएम मोदी का जताया आभार

CM आतिशी और केजरीवाल कानून व्यवस्था उठाए सवाल

दूसरी ओर, स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए और भाजपा पर निशाना साधा। सीएम आतिशी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर कहा, “दिल्ली में रोज-रोज फिरौती, हत्या, गोलीबारी की घटनाओं के बाद अब स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दिल्ली में कानून व्यवस्था की स्थिति पहले कभी इतनी खराब नहीं रही। भाजपा शासित केंद्र सरकार दिल्ली के लोगों को सुरक्षा देने के अपने एकमात्र काम में विफल रही है।”

वहीं, अरविंद केजरीवाल ने अपने पोस्ट में कहा, “दिल्ली के लोगों ने दिल्ली में कानून-व्यवस्था की इतनी खराब स्थिति पहले कभी नहीं देखी। अमित शाह को आकर दिल्ली के लोगों को जवाब देना चाहिए।” केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक निजी न्यूज चैनल का पोस्ट शेयर किया, जिसमें दिल्ली के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी की बात कही गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें