Home दिल्ली Delhi Pollution: स्वास्थ्य बिगाड़ रही जहरीली हवा, ठंड बढ़ने के साथ बढ़ी...

Delhi Pollution: स्वास्थ्य बिगाड़ रही जहरीली हवा, ठंड बढ़ने के साथ बढ़ी समस्या

delhi-pollution-toxic-air-is-spoiling-health

Delhi Pollution नई दिल्लीः दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को कहा कि दिल्ली में बढ़ती ठंड और हवा की गति कम होने के कारण दिल्ली में AQI 350 के आसपास बना हुआ है। वैज्ञानिकों के मुताबिक, तापमान तेजी से घट रहा है और हवा की गति भी बहुत कम है। आने वाले 15-20 दिन दिल्ली के लिए भारी पड़ने वाले हैं।

सख्ती से लागू होंगे नियम

सीएक्यूएम ने ग्रेप-2 लागू करने के निर्देश दिए थे जिसे दिल्ली में लागू कर दिया गया है। इसके बावजूद दिल्ली में कई जगहों पर AQI का स्तर काफी बढ़ रहा है। इस पर कैसे काबू पाया जाए और ग्रेप-2 के नियमों को और सख्ती से कैसे लागू किया जाए, इसे लेकर बुधवार को सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई।

चुनें जाएंगे हॉटस्पॉट

मंत्री गोपाल राय ने कहा कि हॉटस्पॉट की सघन निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। अगर किसी हॉटस्पॉट पर AQI लेवल अगले एक हफ्ते तक 400 से ऊपर रहता है तो उस हॉटस्पॉट के एक किलोमीटर के एरिया में सभी निर्माण कार्य रोकने के आदेश दिए जा सकते हैं। सभी सरकारी विभागों को रात्रि ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्डों को हीटर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। परिवहन विभाग ने दिल्ली के प्रवेश बिंदुओं पर डीजल बसों की जांच के लिए 18 टीमों का गठन किया है।

सभी सरकारी विभागों को दिए निर्देश

राय ने कहा कि पिछली बैठक में हमने सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्र की आरडब्ल्यूए के साथ बैठक करने का आदेश दिया था। अब तक एसडीएम 996 आरडब्ल्यूए के साथ बैठक कर चुके हैं। विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा गार्डों को ठंड से बचने के लिए आग जलाने से रोकने के लिए हीटर उपलब्ध कराने के आदेश जारी किए गए हैं। सभी सरकारी विभागों के विभागाध्यक्षों को आदेश दिया गया है कि वे अपने-अपने विभाग में रात्रि ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्डों को हीटर उपलब्ध कराएं, ताकि बायोमास जलने को कम किया जा सके।

उन्होंने कहा कि ग्रेप 2 के कार्यान्वयन के तहत डीटीसी और मेट्रो को आवृत्ति और यात्राएं बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए थे। इसी क्रम में डीटीसी ने अधिक भीड़भाड़ वाले मार्गों पर 128 शटल बस सेवाएं शुरू की हैं और मेट्रो ने 40 यात्राएं बढ़ाई हैं। मेट्रो को और अधिक यात्राएं बढ़ाने के लिए कहा गया है। साथ ही 10 नवंबर तक डीटीसी को 1000 सीएनजी निजी पर्यावरण बसें किराये पर लेने का आदेश दिया है।

यह भी पढे़ंः-भ्रष्टाचार पर योगी सरकार का एक्शन, चकबंदी अधिकारी समेत 4 सस्पेंड

गोपाल राय ने आखिरकार बताया कि आज से एनसीआर राज्यों से आने वाली डीजल बसों की दिल्ली में एंट्री पर रोक लगा दी गई है। केवल सीएनजी, इलेक्ट्रिक और बीएस-6 बसों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। इस पर निगरानी रखने के लिए परिवहन विभाग ने 18 टीमों का गठन किया है, जिसमें प्रत्येक टीम में 6 सदस्य हैं, जिनमें से 4 परिवहन विभाग से और 2 दिल्ली ट्रैफिक पुलिस से हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version