Home दिल्ली Delhi: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार, धरने पर बैठे...

Delhi: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार, धरने पर बैठे कांग्रेसी

pawan-khera-arrested

नई दिल्लीः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व प्रवक्ता पावन खेड़ा को गुरुवार को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। पवन कांग्रेस नेताओं के साथ रायपुर में होने वाले कांग्रेस अधिवेशन में शामिल होने के लिए इंडिगो की फ्लाइट पर बैठने वाले थे, तभी दिल्ली पुलिस ने उन्हें विमान से उतारकर हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता पावन खेड़ा ने हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी की थी। जिसको लेकर भाजपा नेताओं ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

उधर कांग्रेस नेताओं ने इसका विरोध करते हुए दिल्ली एयरपोर्ट पर ही धरने पर बैठ गए। उनका विरोध अब भी जारी है। कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए बताया कि यह तो ईडी के छापेमारी की तरह है। कांग्रेस ने कहा कि हमारे नेता कांग्रेस महाधिवेशन में भाग लेने के लिए जा रहे थे, लेकिन उन्हें जाने नहीं दिया जा रहा है। पार्टी ने कहा कि वह इस तानाशाही रवैये का डटकर मुकाबला करेगी। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने उन्हें थोड़ी देर रूकने को कहा है।

ये भी पढ़ें..हिमाचल में हर साल बढ़ रहीं भूस्खलन की घटनाएं, संवेदनशील किन्नौर का सर्वे कर रही जीएसआई

गौरतसब है कि पवन खेड़ा ने 17 फरवरी को एक बयान दिया था। इसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता का नाम लेकर कुछ तंज कसा था। इसको लेकर भाजपा नेताओं ने विरोध जताते हुए कहा था कि कांग्रेस आरोप लगा रही है कि बीजेपी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर कांग्रेस के हौसले को तोड़ने का काम कर रही है, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिलने वाली। कांग्रेस पार्टी की रायपुर में होने वाली बैठक से पहले वहां पर ईडी ने कांग्रेस के कई समर्थकों पर छापेमारी भी की थी। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को विमान से उतारे जाने के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने एयरपोर्ट पर ही सरकार के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी शुरू कर दी।

जयराम रमेश बोले पवन खेड़ा को बेवजह रोका गया

इस मामले में पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट बेवजह रोका गया। उन्होंने ने कहा पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रायपुर में छापामारी की, आज पवन खेड़ा को दिल्ली पुलिस द्वारा रायपुर के जहाज से उतारा लिया गया है। छत्तीसगढ़ में होने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय महाअधिवेशन को मोदी सरकार बाधित करना चाहती है। इसी लिए कांग्रेस नेताओं को परेशान किया जा रहा है। लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं, देशवासियों के लिए संघर्ष करते रहेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version