Home फीचर्ड पैपराजी की बात सुन मुस्कुराए अबराम, क्यूट अंदाज में दिया जवाब

पैपराजी की बात सुन मुस्कुराए अबराम, क्यूट अंदाज में दिया जवाब

shah-rukh-khan-son-abram-cute-reaction-on-media

Mumbai: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और उनका परिवार सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहता है। शाहरुख खान के बच्चे भी मीडिया से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। शाहरुख की बेटी सुहाना खान ने मनोरंजन जगत में डेब्यू कर लिया है। शाहरुख के बड़े बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) भी अपने निर्देशन की शुरुआत कर रहे हैं।

इसके अलावा आर्यन ने फिल्म The Lion King (द लायन किंग) में सिम्बा को आवाज दी थी। अब शाहरुख की छोटे बेटे इस वक्त मीडिया में छाए हुई हैं अब्राम खान चर्चा में है। पैपराजी से घिरे रहने के दौरान अबराम की हरकतों ने सभी का ध्यान खींचा है।

इंस्टाग्राम पर अबराम का वीडियो वायरल

पैपराजी ने अबराम खान  (Abram Khan) का एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में शाहरुख के छोटे बेटे अबराम खान दिखाई दे रहे हैं। अब्राम कार में बैठते है। फिर पैपराजी ने उनसे प्यार भरी बातचीत करते हुए उन्हें विदा किया। अबराम भी पैपराजी को ‘अलविदा’ कहते हैं। आखिरकार अबराम को अलविदा कहते हुए पैपराजी ने उनसे खास रिक्वेस्ट की। पैपराजी ने कहा, ‘शाहरुख सर को हमारा नमस्कार कहना’, और अबराम ने विनम्रतापूर्वक अपना सिर झुका कर हां कहा।

 ये भी पढ़ें: फिल्म वनवास की रिलीज डेट का हुआ खुलासा, साल के अंत में सिनेमाघरों में मचाएगी धमाल

Abram Khan ने एनिमेटेड फिल्म में दी अपनी आवाज  

बता दें, अबराम के इस रिएक्शन ने सभी का दिल जीत लिया है। कम ही लोग जानते हैं अबराम और शाहरुख ने एक एनिमेटेड फिल्म में अपनी आवाज दी है। अबराम, शाहरुख और आर्यन खान आगामी एनिमेटेड फिल्म ‘मुफासा द लायन किंग’ में एक साथ नजर आएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version