Monday, December 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यअमेरिका से चाचा की शादी में आई भतीजी का नौलखा हार चोरी,...

अमेरिका से चाचा की शादी में आई भतीजी का नौलखा हार चोरी, छानबीन में जुटी पुलिस

नई दिल्लीः बाहरी दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में अमेरिका से शादी समारोह में शामिल होने आई महिला का होटल के कमरे से नौलखा हार चोरी होने का मामला सामने आया है। महिला को होटल छोडने के बाद हार के गायब होने का एहसास हुआ। होटल के कमरे में काफी तलाश के बाद हार के नहीं मिलने पर महिला ने पश्चिम विहार थाने में चोरी का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

ये भी पढ़ें..केरल मॉडल की मौत का मामला, गिरफ्तार इंटीरियर डिजाइनर को थी ड्रग्स की लत

पुलिस के मुताबिक निधि जैन अपने पिता सतीश कुमार जैन व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अमेरिका में रहती है। उसके चाचा का परिवार पश्चिम विहार में रहता है। पुलिस को दी शिकायत में निधि ने बताया कि उसके चाचा की शादी थी। वह अपने पिता के साथ अमेरिका से दिल्ली आई थी और पश्चिम विहार स्थित रेडिशन होटल में ठहरी थी। उसकी रविवार रात को वापस अमेरिका की फ्लाइट थी।

उतार कर बिस्तर पर रख दिया था हार

रविवार दिन 12 बजे दिन में होटल का कमरा खाली करना था। अपना फेसियल करवाने के लिए निधि ने अपनी एक जानकार पूनम को होटल में बुलाया था। फेसियल के दौरान निधि ने अपना सोना और हीरा का नौलखा हार खोलकर बिस्तर पर रख दिया। करीब 11 बजे उसने कमरा खाली कर दिया। बाहर आने के बाद अपने गले में हार को नहीं देखकर वह तुरंत होटल के कमरे में पहुंची। जहां पता चला कि होटल वालों ने कमरा किसी और को दे दिया है।

निधि ने होटल कर्मियों को हार के बारे में बताया। कर्मचारियों ने कमरे की तलाशी ली और बताया कि उसमें कोई हार नहीं है। निधि ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगालकर जांच की जा रही है। साथ ही उस कमरे में आने जाने वालों से पूछताछ की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें