Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीED दफ्तर पहुंचीं तेलंगाना के मुख्यमंत्री की बेटी के. कविता, दिल्ली शराब...

ED दफ्तर पहुंचीं तेलंगाना के मुख्यमंत्री की बेटी के. कविता, दिल्ली शराब नीति मामले हो रही पूछताछ

k-kavita-ed-office

नई दिल्लीः दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर पहुंच गई हैं, जहां केंद्रीय जांच एजेंसी के कविता से हैदराबाद के कारोबारी रामचंद्र पिल्लई के आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जा रही है।

सूत्रों ने बताया कि तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव की बेटी और के.कविता से ईडी पूछताछ कर रही है। प्रवर्तन निदेशालय ने के कविता को हैदराबाद के कारोबारी रामचंद्र पिल्लई से आमने-सामने बैठाकर पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी ने बीआरएस नेता को 9 मार्च को पेश होने के लिए कहा था, लेकिन तय कार्यक्रम के चलते के. कविता जांच एजेंसी के समक्ष आज पेश हुईं। वहीं दिल्ली से भापाज सांसद प्रवेश साहब सिंह वर्मा ने शराब घोटाले को लेकर बड़ा दावा किया है। प्रवेश ने महाठग सुकेश चंद्रशेखर का एक वीडियो साझा करते हुए कहा है कि शराब घोटाले का हर एक भ्रष्टाचारी जेल के अंदर होगा। अब अगली बारी वजीर अरविंद केजरीवाल का नंबर है।

ये भी पढ़ें..केजरीवाल ने दिल्ली को बनाया घोटालों की राजधानी, 9 साल में 6 मंत्री गए जेल- कांग्रेस का AAP पर हमला

गौरतलब है कि दिल्ली शराब नीति घोटाले मामले में ED पहली बार तेलंगाना के सीएम की बेटी के. कविता से पूछताछ कर रही है। ईडी ने इस मामले में CBI की एफआईआर का संज्ञान लेने के बाद पिछले वर्ष अगस्त में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था। कविता को साउथ लेकर लॉबी का हिस्सा माना जाता है। एजेंसी की कविता से पूछताछ ऐसे समय में हुई है जब दिल्ली के पूर्व डिप्टी मनीष सिसोदिया और के कविता के कथित बिजनेस पार्टनर अरुण रामचंद्र पिल्लई पहले से ही ईडी की हिरासत में हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें