Home दिल्ली Delhi Elections 2025: नामांकन से पहले CM आतिशी पर FIR दर्ज, जानें...

Delhi Elections 2025: नामांकन से पहले CM आतिशी पर FIR दर्ज, जानें पूरा मामला

CM-Atishi-FIR

Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही राजनीतिक उठापटक के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता और दिल्ली की सीएम आतिशी (CM Atishi ) के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। दिल्ली पुलिस ने चुनाव प्रचार में सरकारी वाहन का इस्तेमाल करने के आरोप में सीएम आतिशी के खिलाफ FIR दर्ज की है। चुनाव आयोग की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता संजय कुमार के खिलाफ यह FIR दर्ज की है। यह एफआईआर दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के गोविंदपुरी थाने में दर्ज की गई है।

Delhi Elections 2025: रिटर्निंग ऑफिसर ने दर्ज की FIR

जानकारी के मुताबिक, रिटर्निंग ऑफिसर ने आतिशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। सीएम पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है, जिसमें सरकारी वाहन का निजी कार्यालय के लिए इस्तेमाल करने का आरोप भी शामिल है। चुनाव आयोग को दी गई शिकायत में कहा गया है कि चुनाव की घोषणा के बाद 7 जनवरी को दोपहर करीब 2:30 बजे पीडब्ल्यूडी के सरकारी वाहन से निजी चुनाव कार्यालय में चुनाव सामग्री पहुंचाई गई।

इसके अलावा कालकाजी निवासी के एस दुग्गल ने भी गोविंदपुरी एसएचओ को शिकायत दी है। चुनाव आयोग से मिली शिकायत पर दक्षिण पूर्व मंडल के अधिशासी अभियंता संजय कुमार के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की गई। रिटर्निंग ऑफिसर ने एसीपी कालकाजी को आदेश दिए हैं।

Delhi Elections 2025: केजरीवाल ने विपक्षी दलों पर साधा निशाना

इस FIR के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा, “उनके नेता खुलेआम पैसे बांटते हैं, साड़ी, कंबल, सोने की चेन आदि बांटते हैं, फर्जी वोट बनवाते हैं, फिर भी एक भी एफआईआर दर्ज नहीं होती। लेकिन मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज कर ली जाती है। आम आदमी पार्टी पूरी व्यवस्था के खिलाफ लड़ रही है। इस सड़ी हुई व्यवस्था को जनता के साथ मिलकर बदलना होगा, इसे मिलकर साफ करना होगा। भाजपा और कांग्रेस दोनों इसी सड़ी हुई व्यवस्था का हिस्सा हैं।”

ये भी पढ़ेंः- रोड शो किया…मंदिर भी गईं, फिर भी नामांकन नहीं कर पाईं CM आतिशी, जानें वजह

Delhi Elections: 5 फरवरी को होगा मतदान

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पिछले शुक्रवार से ही शुरू हो गई थी। पहले दिन गुरुवार को 9 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था। इसमें राइट टू रिकॉल पार्टी के 6 उम्मीदवारों ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया है। दिल्ली में 5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है और इसके लिए चुनाव आयोग की ओर से शुक्रवार 10 जनवरी को अधिसूचना भी जारी कर दी गई। अधिसूचना के साथ ही चुनाव के लिए उम्मीदवारों का नामांकन भी शुरू हो गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version