Home अन्य क्राइम Amritsar blast : एयरपोर्ट के पास धमाके से सहमे लोग, जांच में...

Amritsar blast : एयरपोर्ट के पास धमाके से सहमे लोग, जांच में जुटी पुलिस

terrorist-attacks-in-three-places-in-pakistan

Amritsar blast : पंजाब के अमृतसर में मंगलवार सुबह एक घर में धमाका हुआ। यह घटना एयरपोर्ट रोड स्थित जुझार सिंह एवेन्यू में रघबीर कौर नामक महिला के घर में हुई। धमाके की आवाज सुनकर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली।

Amritsar blast : आसपास के सभी रास्ते सील

मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पूरी कॉलोनी को घेर लिया है और जांच शुरू कर दी है। इसके चलते पुलिस ने आसपास के सभी रास्तों को सील कर दिया और घर को बंद कर दिया और पुलिस की टीम जांच में जुट गई। पुलिस ने बम निरोधक दस्ते और एफएसएल की टीमों को भी मौके पर बुलाया है। पुलिस के मुताबिक हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। अभी पुलिस इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कह रही है।

Amritsar blast : जांच में जुटी पुलिस

हालांकि, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मंगलवार को एक समारोह में हिस्सा लेने के लिए अमृतसर स्थित गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी पहुंचे हैं। इसके चलते अभी तक पुलिस के आला अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे हैं।

यह भी पढे़ंः-Delhi Elections 2025: नामांकन से पहले CM आतिशी पर FIR दर्ज, जानें पूरा मामला

अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि धमाका कैसे हुआ। पुलिस इसकी जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने घर के दरवाजे अंदर से बंद कर दिए हैं। धमाके के बाद आस-पास रहने वाले लोग दहशत में हैं, क्योंकि पिछले दो महीने में विभिन्न थानों और चौकियों पर ग्रेनेड हमले हो चुके हैं। आशंका जताई जा रही है कि घर के अंदर हुआ धमाका किसी आतंकी साजिश का हिस्सा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version