लखनऊ: रेलवे प्रशासन ने आने वाले त्योहारों पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 04004 दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन का संचालन 22 और 28 अक्टूबर को लखनऊ होकर करेगा। इससे दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों को राहत मिलेगी। रेलवे प्रशासन के मुताबिक, आने वाले त्योहारों पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 04004 दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन का संचालन 22 और 28 अक्टूबर को लखनऊ होकर किया जाएगा।
ये भी पढ़ें..Jaunpur: 37 केंद्रों में होगी पीईटी की परीक्षा, तैयारियों को लेकर…
यह स्पेशल ट्रेन दिल्ली से 22 और 28 अक्टूबर की दोपहर 02:20 बजे चलकर रात 11:30 बजे लखनऊ से होते हुए अगले दिन अपराह्न 03:45 बजे 1,215 किलोमीटर की दूरी तय करके दरभंगा स्टेशन पर पहुंचेगी। इसी तरह से वापसी में 04003 दरभंगा-दिल्ली स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर 23 और 29 अक्टूबर को किया जाएगा।
यह स्पेशल ट्रेन दरभंगा स्टेशन से 23 और 29 अक्टूबर को शाम 06:20 बजे चलकर अगले दिन सुबह 10:30 बजे लखनऊ से हाेते हुए 1,215 किलोमीटर की दूरी तय करके शाम 07:55 बजे दिल्ली जंक्शन पर पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव अप-डाउन दोनों तरफ मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी,प्रतापगढ़, वाराणसी जंक्शन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, बरौनी और समस्तीपुर स्टेशनों पर होगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)