Monday, January 27, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीCongress CEC Meeting: राजस्थान में सिटिंग-गेटिंग का फार्मूला तय, निर्दलीय प्रत्याशियों पर...

Congress CEC Meeting: राजस्थान में सिटिंग-गेटिंग का फार्मूला तय, निर्दलीय प्रत्याशियों पर चल रही चर्चा !

Congress-CEC-Meeting

Congress Cec Meeting- जयपुरः कांग्रेस की केन्द्रीय चुनाव समिति (CEC) की बुधवार सुबह दिल्ली में हुई बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में उम्मीदवारों को लेकर सिटिंग-गेटिंग का फार्मूला दिया है। इन सबके बीच कुछ ऐसे निर्विवाद नाम हैं, जिन पर फैसला लगभग तय हो गया है। जबकि कुछ नामों पर मंथन का दौर जारी है। अब तक यह दावा किया जा रहा था कि कांग्रेस पार्टी इस बार राजस्थान में बड़ी संख्या में वर्तमान मंत्रियों और विधायकों के टिकट काटेगी।

पायलट खेमे के ज्यादातर विधायकों को मिलेगा टिकट

लेकिन सीएम अशोक गहलोत ने सिटिंग-गेटिंग फॉर्मूला मजबूती से रखा है। ऐसे में जहां अब तक कहा जा रहा था कि राजस्थान में करीब 50 फीसदी मौजूदा विधायकों के टिकट काटे जा सकते हैं, वह फॉर्मूला अब सिटिंग-गेटिंग में तब्दील हो सकता है। यानी ज्यादातर मौजूदा विधायकों को दोबारा टिकट दिया जा सकता है।

दरअसल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मौजूदा विधायकों के टिकट नहीं काटने के पक्ष में हैं। जिन्हें डोटासरा और रंधावा का भी समर्थन हासिल है। अगर यही फॉर्मूला जारी रहा तो सचिन पायलट खेमे के ज्यादातर विधायकों को टिकट मिल जाएगा। संभावना है कि ऐसे में पायलट भी ज्यादा विरोध नहीं करेंगे।

ये भी पढ़ें..MP Election 2023: एमपी में कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका, भाजपा में शामिल हुआ यह दिग्गज

50 फीसदी से ज्यादा बदले जाएंगे टिकट 

हालांकि, जिन 80 सीटों पर कांग्रेस या कांग्रेस समर्थित निर्दलीय विधायक नहीं हैं, वहां 50 फीसदी से ज्यादा टिकट बदले जाने की पूरी संभावना है। इससे पहले मंगलवार को देर रात तक चली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में करीब 60 नामों पर एक-एक उम्मीदवार लगभग तय हो चुका है। बाकी 140 सीटों पर कांग्रेस चुनाव समिति में मंथन चल रहा है। अगर पार्टी शुरुआत में पहली सूची में गैर-विवादित सीटों पर उम्मीदवार उतारती है तो इन सीटों पर एक ही नाम तय माना जा रहा है।

राजस्थान को लेकर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा,गौरव गोगोई, सलमान खुर्शीद, प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, केसी वेणुगोपाल, अजय माकन, अमृता धवन, केएल पुनिया और काजी निज़ामुद्दीन मौजूद हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें