Home दिल्ली आतिशी सरकार का श्रमिकों को बड़ा तोहफा, दिवाली से पहले न्यूनतम वेतन...

आतिशी सरकार का श्रमिकों को बड़ा तोहफा, दिवाली से पहले न्यूनतम वेतन बढ़ाया

delhi-new-cm-atishi

Delhi CM Atishi Announces, नई दिल्लीः दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी ने दिवाली से पहले श्रमिकों को बड़ा तोहफा दिया है। सीएम आतिशी ने कहा कि 2013 में अकुशल श्रमिकों के लिए न्यूनतम मजदूरी 7,722 रुपये थी, जिसे अब बढ़ाकर 18,066 रुपये कर दिया गया है।दिल्ली की सीएम आतिशी ने अकुशल श्रमिकों के लिए 18,066 रुपये, अर्ध-कुशल मजदूरों के लिए 19,929 रुपये और कुशल श्रमिकों के लिए 21,917 रुपये न्यूनतम मजदूरी की घोषणा की।

सीएम बनने के बाद आतिशी का बड़ा फैसला

बता दें कि दिल्ली की सीएम बनने के बाद यह उनका बड़ा फैसला है। इस दौरान सीएम आतिशी ने कहा कि अगर आप देश में दी जाने वाली न्यूनतम मजदूरी को देखेंगे तो केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने सबसे ज्यादा मजदूरी दी है। दिहाड़ी पर काम करने वाले गरीब मजदूर, प्लंबर आदि को न्यूनतम मजदूरी मिलती है।

ये भी पढ़ेंः- अनैतिक तरीकों से सत्ता हासिल करना सही ? केजरीवाल ने RSS प्रमुख को पत्र लिखकर पूछे ये 5 सवाल

आतिशी सरकार का ऐतिहासिक फैसला

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि शोषण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने न्यूनतम वेतन को ऐतिहासिक स्तर पर ले जाने का फैसला किया है। अच्छी बिजली, पानी, स्कूल और अस्पताल जैसी बुनियादी सुविधाओं के अलावा दिल्ली सरकार ने एक ऐसा ऐतिहासिक काम किया है जो पूरे देश में संभव नहीं था, वो है सबसे ज़्यादा न्यूनतम वेतन देना।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version