Arvind Kejriwal Letter to Mohan Bhagwat: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने बुधवार यानी 24 सितंबर 2024 को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत को पत्र लिखकर कई अहम सवाल पूछे हैं।
केजरीवाल ने यह पत्र एक आम नागरिक के तौर पर लिखा है, जिसमें उन्होंने देश के मौजूदा राजनीतिक हालात को लेकर अपनी चिंताएं जाहिर की हैं। केजरीवाल का मुख्य उद्देश्य भारतीय लोकतंत्र की रक्षा और उसे मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करना है।
केजरीवाल ने RSS प्रमुख पूछे ये 5 सवाल
- दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल ने अपने लेटर में सवाल उठाया कि विपक्षी नेताओं को बीजेपी सरकार द्वारा धमकियों और प्रलोभन के जरिए तोड़ा जा रहा है। केजरीवाल ने पूछा, “क्या ED और CBI का खौफ दिखाकर चुनी हुई सरकारों को गिराना सही है?” साथ ही केजरीवाल ने RSS से पूछा कि क्या वे “अनैतिक तरीकों से सत्ता हासिल करने” की इस प्रवृत्ति को सही मानते हैं?
- केजरीवाल ने दूसरे सवाल में आरएसएस की जिम्मेदारी पर सवाल उठाया कि क्या उन्होंने कभी पीएम को गलत कामों से रोकने की कोशिश की है। उन्होंने लिखा कि भाजपा का जन्म आरएसएस की कोख से हुआ है और अगर भाजपा भटकती है तो उसे सही रास्ते पर लाना संघ की जिम्मेदारी है।
- केजरीवाल आरएसएस से उन नेताओं से जुड़ा सवाल पूछा जिन्हें पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने सार्वजनिक मंचों से भ्रष्ट बताया था, लेकिन कुछ दिनों बाद ही उन नेताओं को बीजेपी में शामिल कर लिया गया। केजरीवाल ने एक उदाहरण देते हुए कहा- जब मोदी ने एक पार्टी और उसके नेता पर 70 हजार करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया था। फिर वही नेता भाजपा में शामिल हो गया और उसे उपमुख्यमंत्री का पद भी दिया गया।
- इसके अलावा पूर्व सीएम केजरीवाल ने मोहन भागवत से भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के उस बयान पर भी सवाल पूछा, जिसमें नड्डा कहा था कि भाजपा को अब आरएसएस की जरूरत नहीं है। केजरीवाल ने पूछा कि ऐसे बयानों पर संघ का क्या रुख है? क्या यह बयान संघ के अस्तित्व और भूमिका को कमजोर करता है?
- केजरीवाल ने आरएसएस की भूमिका के बारे में पूछा गया आखिरी सवाल कि क्या आरएसएस भाजपा को सही दिशा दिखाने और देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को बचाने में अपनी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि राजनीति में बदलाव तो होंगे, लेकिन भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था को बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।
केजरीवाल ने कहा ये सवाल आज हर भारतीय के मन में उठ रहे हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि आप इन सवालों पर विचार करेंगे और लोगों को इनके जवाब देंगे।