Delhi Liquor Policy, नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कथित शराब घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 8 अगस्त तक और बढ़ा दी है। इसके अलावा कोर्ट ने शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और बीआरएस नेता के कविता की न्यायिक हिरासत भी 31 जुलाई तक बढ़ा दी है।
26 जून को CBI ने किया था गिरफ्तार
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की हिरासत गुरुवार यानी आज 25 जुलाई को खत्म हो रही थी। CBI ने 55 वर्षीय आम आदमी पार्टी प्रमुख को 26 जून को गिरफ्तार किया था। उन्हें आज तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया। केजरीवाल फिलहाल CBI और ED के मामलों में न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं। उन्हें 21 मार्च को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में और 26 जून को सीबीआई ने भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया था।
ये भी पढ़ेंः- नीट परीक्षा मामले में मायावती ने की मांग, कहा- पुरानी व्यवस्था बहाल हो
Delhi Liquor Policy: केजरीवाल की हिरासत बढ़ी
दरअसल कथित शराब घोटाले से जुड़े मामले में सीबीआई ने केजरीवाल पर ‘मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक’ होने का आरोप लगाया है। एजेंसी ने दावा किया कि आप के पूर्व मीडिया प्रभारी और केजरीवाल के करीबी विजय नायर कई शराब उत्पादकों और व्यापारियों के संपर्क में थे।
इसके अलावा, सीबीआई ने आरोप लगाया था कि जून 2021 से जनवरी 2022 तक हवाला चैनलों के माध्यम से गोवा राज्य में 44.45 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए और AAP के विधानसभा चुनाव अभियान में इस्तेमाल किए गए। यह AAP को मिले 100 करोड़ रुपये की रिश्वत में से एक था, जैसा कि पिछली सीबीआई चार्जशीट में बताया गया है।