देश Featured

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और सांसद मनोज तिवारी हुए कोरोना संक्रमित

arvind

नई दिल्लीः दिल्ली में कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट ने अपनी जड़े जमानी शुरू कर दी है। दिल्ली में कोरोना मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सांसद मनोज तिवारी कोरोना के शिकार हो गये हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को देहरादून में एक जनसभा की थी। इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल रविवार को लखनऊ भी पहुंचे थे और यहां जनसभा को भी संबोधित किया था।

कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी। उन्होंने लिखा कि मैंने कोविड के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है। मुझमें हल्के लक्षण मिले हैं। मैंने घर में खुद को आइसोलेट कर लिया है। जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए, कृपया खुद को अलग करें और अपना परीक्षण करवाएं।

यह भी पढ़ें-बिहारः बेकाबू हाइवा ने पुलिस जिप्सी को रौंदा, 3 सिपाहियों की मौत, 2 हालत गंभीर

वहीं भाजपा नेता और सांसद मनोज तिवारी ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कहा कि 2 जनवरी की रात से ही अस्वस्थ महसूस कर रहा था। हल्का बुखार और ज़ुकाम होने के कारण उत्तराखंड रूद्रपुर प्रचार में भी नहीं जा पाया था। टेस्ट में आज पॉज़िटिव आया हूँ। उन्होंने आगे लिखा कि सतर्कता बरतते हुए अपने आप को कल ही आइसोलेट कर लिया था। कृपया अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)