Friday, January 10, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीBJP ने केजरीवाल को बताया 'पूर्वांचलियों का दुश्मन', AAP के ‘गालीबाज...

BJP ने केजरीवाल को बताया ‘पूर्वांचलियों का दुश्मन’, AAP के ‘गालीबाज दानव’ पर पलटवार

Delhi Elections 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के प्रचार के बीच राजनीतिक दलों के बीच पोस्टर वार जारी है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने शुक्रवार को एक नया पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर में उन्होंने BJP नेताओं को गालीबाज बताया है। आम आदमी पार्टी ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्टर शेयर किया है। उन्होंने पोस्टर पर कैप्शन दिया है, “दिल्ली को भाजपा के गालीबाज दानव से सावधान रहना चाहिए।”

Delhi Elections 2025: बीजेपी का पलटवार

इस पोस्टर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, विजेंद्र गुप्ता, वीरेंद्र सचदेवा, प्रवेश वर्मा, रमेश बिधूड़ी, मनोज तिवारी की तस्वीरें हैं। इस पोस्टर को ‘गालीबाज दानव’ नाम दिया गया है। वहीं, आम आदमी पार्टी के पोस्टर के जवाब में भाजपा ने भी पलटवार किया है। दिल्ली भाजपा ने अपने एक्स अकाउंट पर अरविंद केजरीवाल की हंसती हुई तस्वीर शेयर की है। उन्होंने ‘आप’ को पूर्वांचल विरोधी बताया है।

फोटो शेयर करते हुए बीजेपी ने लिखा, “पूर्वांचल समाज का अपमान, शीशमहल के नवाब केजरीवाल की पहचान।” इतना ही नहीं पोस्टर में लिखा है कि पूर्वांचलियों के दुश्मन, पूर्वांचलियों को नकली बताकर कोरोना के दौरान भगा दिया. जब भी मौका मिला महाठग ने उनका मजाक उड़ाया।

Delhi-Elections-2025

Delhi Elections 2025: दिल्ली में जारी है पोस्टर वार

इसके अलावा बीजेपी ने एक और पोस्ट में आम आदमी पार्टी पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “लंदन का झूठा सपना दिखाकर महाठग ने दिल्ली की जनता को ठगा। अब दिल्ली से AAPदा जाएगी, बीजेपी आएगी।” इससे पहले गुरुवार को आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर होर्डिंग लगाई थी, जिसमें बीजेपी से मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सवाल पूछा गया है। साथ ही उसे गाली देने वाली पार्टी भी कहा गया।

ये भी पढ़ेंः- Delhi Elections: विजेंद्र गुप्ता ने कसा केजरीवाल पर तंज, कहा- दूसरे दलों के सहारे……

आम आदमी पार्टी की इस होर्डिंग में एक तरफ अरविंद केजरीवाल की तस्वीर लगी थी, जबकि दूसरी तरफ प्रश्नवाचक चिन्ह छपा हुआ है। होर्डिंग के सबसे ऊपर लिखा है दिल्ली का सीएम कौन? इसके बाद अरविंद केजरीवाल की फोटो के साथ आम आदमी पार्टी का नाम लिखा है। वहीं दूसरी तरफ सवालिया निशान के साथ गाली पार्टी लिखा है। यह होर्डिंग आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के वजीरपुर फेज-1 अशोक विहार में लगाया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें