Deheradun News : आगामी 18 दिसंबर से 27 फरवरी, 2025 तक, देहरादून नगर निगम के विभिन्न मलिन बस्तियों में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन (एनयूएचएम) के तहत विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाएंगे। यह पहल, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत की जा रही है, जिसका उद्देश्य शहर के वंचित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराना है।
NHM निदेशन ने दी जानकारी
एनएचएम मिशन निदेशक स्वाति एस. भदौरिया ने बताया कि, यह चिकित्सा शिविर एक नवाचार योजना के रूप में आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में निजी अस्पतालों के विशेषज्ञ चिकित्सक भी अपनी सेवाएं देंगे। उनका मुख्य उद्देश्य मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। इन शिविरों में विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं का परीक्षण एवं उपचार किया जाएगा, साथ ही स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Student suicide case: 9वीं क्लास के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, इलाके में हड़कंप
Deheradun News : लोगों को मिलेंगी उचित स्वास्थ्य सुविधाएं
इसके साथ ही मिशन निदेशक ने कहा कि, इन शिविरों के आयोजन से स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित क्षेत्रों के लोगों को विशेष चिकित्सा सुविधाएं प्राप्त होंगी, खासकर उन परिवारों को जिनके पास नियमित स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि इन शिविरों का सफल संचालन होने के बाद इसे प्रदेश के अन्य नगर निगम क्षेत्रों में भी लागू किया जाएगा ताकि और भी लोग लाभान्वित हो सकें।