देश राजनीति ब्रेकिंग न्यूज़

रक्षा मंत्री बोले- झूठ फैला रहा विपक्ष, किसी में दम नहीं जो खत्म कर दे आरक्षण

Rajnath-Jharkhand-Dumka-Public

दुमकाः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आरक्षण के मुद्दे पर विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि आरक्षण खत्म करने की ताकत किसी में नहीं है। राजनाथ सिंह शुक्रवार को दुमका के यज्ञ मैदान में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।

पीएम मोदी का सपना है गरीबी मिटाना

पीएम नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए राजनाथ ने कहा कि नरेंद्र मोदी का सपना भारत से गरीबी मिटाना है। उन्होंने कहा कि यहां मौजूद शायद ही कोई व्यक्ति होगा जिसे पांच किलो अनाज न मिलता हो। साथ ही कहा कि मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को 11वें स्थान से पांचवें स्थान पर पहुंचा दिया है।

राजनाथ सिंह ने कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मंत्रियों को जेल की हवा खानी पड़ी है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष बीजेपी पर आरक्षण खत्म करने का झूठा आरोप लगाता है लेकिन मैं कहता हूं कि हम आरक्षण कभी खत्म नहीं होने देंगे। रक्षा मंत्री ने गरजते हुए कहा कि अगर किसी मां के लाल में दम है तो आरक्षण खत्म कर दे। उन्होंने आदिवासी समाज के लोगों को भरोसा दिलाया कि आपका आरक्षण कोई खत्म नहीं कर सकता।

जनता के साथ खिलवाड़ कर रहे सीएम

राजनाथ ने कहा कि झारखंड के लोग भले ही गरीब हैं, लेकिन स्वाभिमानी भी हैं। उन्होंने कहा कि एक राज्य के मुख्यमंत्री 24 घंटे के लिए गायब हो गये। मैं भी यूपी का मुख्यमंत्री था लेकिन कभी ऐसा नहीं किया। साथ ही कहा कि सीएम रहते हुए हेमंत सोरेन ने राज्य की जनता के स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ किया है। इन्हें सबक सिखाना होगा। स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने का बदला सीता सोरेन के पक्ष में वोट कर जीतना है। वोट की चोट से झामुमो सरकार को सबक सिखाना है।

इसके बाद राजनाथ सिंह गोड्डा प्रत्याशी निशिकांत दुबे के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गोड्डा रवाना हो गये। इससे पहले भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने समाहरणालय परिसर कार्यालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ए दोड्डे के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद सीता सोरेन ने झामुमो सरकार को पूरी तरह विफल बताया।

यह भी पढ़ेंः-यूपी में आ रहा INDIA गठबंधन का तूफान, BJP की होगी सबसे बड़ी हार...कन्नौज में राहुल की दहाड़

सीता सोरेन ने कहा कि भीषण गर्मी में पानी की कमी से लोग परेशान हैं। राज्य में नल जल योजना पूरी तरह से ठप हो गयी है। टंकी है, नल है लेकिन पानी नहीं है। सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। प्रदेश में सिर्फ भ्रष्टाचार की गंगोत्री बह रही है। राज्य के मंत्रियों और सांसदों के घरों से छापेमारी के दौरान करोड़ों रुपये नकद बरामद होना इसका सबूत है। पीएम मोदी के नेतृत्व में ही राज्य और देश का विकास हो सकता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)