मुंबईः देश में इन दिनों कोरोना संक्रमितों के मामले दिन पर दिन तेजी से बढ़ रहे हैं। फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी इससे अछूती नहीं रह गई हैं। पिछले महीने ही दीपिका अपने माता-पिता के पास बंगलुरु गई थी, जहाँ कोरोना ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया है। मंगलवार को दीपिका पादुकोण के पिता और बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण, उनकी पत्नी और दीपिका की माँ उज्ज्वला पादुकोण और अनीशा पादुकोण के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई थी।
रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ दिन पहले दीपिका के परिवार के सदस्यों को कोरोना के हल्के लक्षण महसूस हुए, जिसके बाद सभी ने अपना कोरोना टेस्ट कराया। रिपोर्ट के अनुसार प्रकाश पादुकोण, उज्ज्वला पादुकोण और अनीशा पादुकोण की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद सब ने खुद को आइसोलेट कर लिया था, लेकिन प्रकाश पादुकोण की हालत में कोई सुधार नहीं होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
यह भी पढ़ेंःयूएई कंपनी भारतीय लोगों की मदद के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर का…
वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार दीपिका पादुकोण भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। वह अपने माता-पिता से मिलने बंगलुरु पहुंची हुई थीं। दीपिका के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आने के बाद फैंस उनके जल्द से जल्द स्वस्थ्य होने की प्रार्थना कर रहे हैं। अभिनेत्री ने भी सुरक्षा और सावधानी बरतते हुए खुद को घर पर ही आइसोलेट कर लिया है।