Home अन्य क्राइम लाल किले हिंसा में आरोपी दीप सिद्धू गिरफ्तार, पुलिस ने रखा था...

लाल किले हिंसा में आरोपी दीप सिद्धू गिरफ्तार, पुलिस ने रखा था 1 लाख का इनाम

नई दिल्ली: 26 जनवरी को लाल किले पर हुई हिंसा में आरोपी एक्टर से एक्टिविस्ट बने दीप सिद्धू को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने मंगलवार को ये जानकारी दी। पुलिस ने दीप सिद्धू पर एक लाख रूपए का इनाम रखा था।

पुलिस के मुताबिक, दीप सिद्धू वीडियो बनाता जरूर था, लेकिन उसे अपलोड उसकी बेहद करीबी महिला मित्र करती थी। ये महिला मित्र भारत से बाहर विदेश में बैठकर सिद्धू के वीडियो अपलोड करती थी। इसके पीछे सिद्धू की चाल जांच एजेंसियों को भटकाने की थी। यानी दीप सिद्धू एक पेशेवर अपराधी की तरह पुलिस के साथ लुकाछिपी का खेल खेल रहा था।

क्या थे आरोप

दीप सिद्धू पर किसान संगठनों ने आरोप लगाया था कि 26 जनवरी को उपद्रवियों की भीड़ ने लाल किले पर जो उत्पात मचाया था उसे सिद्धू ने ही भड़काया था और अपना झंडा फहरा दिया था। इस घटना की पूरे देश में आलोचना हुई थी। किसान संगठनों ने खुद को इस घटना से अलग करते हुए दीप सिद्धू को जिम्मेदार ठहराया था। साथ ही बीजेपी से साठगांठ की बात भी कही थी।

बता दें कि लाल किले की घटना के बाद दीप सिद्धू की गुरदासपुर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद और अभिनेता सनी देओल के साथ तस्वीर वायरल होने लगी थी। किसान संगठनों ने कहा था कि दीप सिद्धू बीजेपी का आदमी है। जिसके बाद सनी देओल ने खुद ट्वीट कर इस बात का खंडन किया था कि सिद्धू का मेरे और मेरे परिवार से कोई नाता नहीं है।

Exit mobile version