Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडRishikesh News: ऋषिकेश में योग सीखने आए विदेशी युवक की मौत, जांच में...

Rishikesh News: ऋषिकेश में योग सीखने आए विदेशी युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Rishikesh News:  इटली से योग सीखने ऋषिकेश आए एक विदेशी युवक की मुनि की रेती थाना क्षेत्र के तपोवन के एक गेस्ट हाउस में संदिग्ध परिस्थितियों मौत हो गयी। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एम्स भेज दिया है।

Rishikesh News: प्रभारी निरीक्षक ने दी मामले की जानकारी 

थाना मुनि की रेती प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि, इटली‌ निवासी जोस राफेल कारपेंटरी 46 वर्ष यहां टूरिस्ट वीजा पर तपोवन में ‌योग सीखने के लिए आया था। वह यहां एक गेस्ट हाउस में ठहरा था। गेस्ट हाउस के मालिक अनुज सिंह के अनुसार 7 दिसंबर को जोस राफेल गेस्ट हाउस में रुकने के लिए आया था, जिसकी 9 दिसंबर को अचानक तबियत खराब होने लगी थी, जिसे नजदीक डॉक्टर के बारे में बताया था। वह वहां से दवाई भी ले कर आया था। सोमवार देर शाम को उसकी तबियत और खराब होने पर 108 एम्बुलेंस से ऋषिकेश स्थित सरकारी हॉस्पिटल 8:25 बजे ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि, मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है।

ये भी पढ़ें: Azamgarh Road Accident : ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई पिकअप, एक की मौत, 22 घायल

Rishikesh News: शव का कराया गया पोस्टमॉर्टम    

युवक का सामान गेस्ट हाउस में ही रखा है। थाना प्रभारी मुनि की रेती रितेश शाह ने बताया कि, सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एम्स भेज दिया है। पुलिस और एम्बेसी से जुड़े लोग आगे की कार्रवाई कर रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

 
सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें