कोलकाताः पश्चिम बंगाल के मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना जैसे संदिग्ध लक्षणों से बीमार दो और बच्चों की मौत शुक्रवार को हो गई है। सर्दी, खांसी बुखार और सांस लेने में तकलीफ के लक्षणों वाले यह बच्चे अस्पताल में भर्ती हुए थे। मृतक बच्चों में से एक झारखंड के राजमहल का था, जबकि दूसरा मालदा के ही भूतनी इलाके का रहने वाला था।
शुक्रवार को डॉक्टरों ने बताया है कि बच्चों को गंभीर हालत में अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया था। इन बच्चों की मौत के साथ ही अकेले मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऐसे लक्षणों से मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। इसके पहले उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी अस्पताल में चार बच्चों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ेंः-IPL में हम अपने हर मैच को आखिरी मानकर खेलेंगे : राशिद खान
इधर, मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल सूत्रों ने बताया है कि अस्पताल में सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षणों वाले 178 बच्चे भर्ती हैं। इसके पहले बुधवार रात को दो बच्चों और गुरुवार सुबह एक और बच्चे की मौत हुई थी। मृतक तीनों बच्चों की औसत आयु छह साल की थी। सभी के लक्षण एक जैसे थे।अस्पताल ने डॉक्टरों को लेकर एक कमेटी गठित की है, जो स्वास्थ्य विभाग के संपर्क में है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)