प्रदेश उत्तर प्रदेश क्राइम

महिला की हत्या के मामले में जेल में निरूद्ध साधू की मौत

dead-body फिरोजाबादः महिला की हत्या कर शव को गायब करने के आरोप में जिला जेल में निरुद्ध एक साधू की रविवार को संदिग्धावस्था में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच पड़ताल में जुट गयी है। मिली जानकारी के मुताबिक थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के शंभू नगर निवासी रवि यादव पुत्र स्व. दलवीर सिंह ने 13 मार्च 2022 को थाना शिकोहाबाद में एफआईआर दर्ज करायी थी कि उसकी मां राधा देवी मन्दिर जाने के लिए कहकर 12 मार्च की शाम को घर से निकली थी, लेकिन वह इसके बाद घर वापस नहीं लौटी। 14 मार्च को नौशहरा पुल रेलवे लाइन के किनारे चारागाह में राधा देवी का शव बरामद किया था। राधा की गले पर धारदार हथियार से वार किये जाने के निशान थे। पुलिस ने इस मामले में जांच के बाद इटावा के थाना इकदिल क्षेत्र के गांव कीरतपुरा निवासी साधू कमलगिरी उर्फ कमल सिंह कठेरिया को 01 अप्रैल 2022 को गिरफ्तार किया था। हत्यारोपित साधू कमलगिरी पर यह आरोप था कि उसके राधा देवी के साथ प्रेम सम्बंध थे और बाद में राधा से पीछा छुड़ाने के लिए उसे मंदिर पर पूजा करने के बहाने उसे बुलाया। फिर खुरपी से गला काटकर महिला की हत्या कर दी थी। यह भी पढ़ें-राहुल गांधी बोले, डबल लूट में शामिल है कर्नाटक की डबल... इसी मामले में हत्यारोपित कमलगिरी जिला जेल में निरुद्ध था। रविवार को अचानक हत्यारोपित कमलगिरी को सांस लेने में तकलीफ हुई। जेल प्रशासन द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान कमलगिरी ने दम तोड़ दिया। जेल अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के अनुसार मृतक कामलगिरी महिला की हत्या के मामले में निरुद्ध था। उसे सांस लेने में तकलीफ होने पर अस्पताल भिजवाया गया था। जहां कमलगिरी की मौत हो गई। कामलगिरी की मौत की खबर उसके परिजनों को भेज दी गई है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)