प्रदेश उत्तर प्रदेश क्राइम

दो दिन से लापता युवक का तालाब में तैरता मिला शव, परिजनों ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप

कानपुरः घाटमपुर कोतवाली के एक गांव के बाहर युवक का शव तालाब में उतराता मिला। शिनाख्त होने पर परिजनों ने मृतक युवक के दो साथियों पर हत्या का आरोप लगा हंगामा काटा। इसी बीच एक दोस्त को गांव वालों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान आरोपी युवक को बचाने में पुलिस के साथ भी ग्रामीणों की भीड़ से नोकझोंक हुई।

मिली जानकारी के अनुसार घाटमपुर के कल्याणपुर गांव निवासी सुरेन्द्र जो कि दो दिन पहले गांव के ही दो साथी मोहित पाल और चेतन के साथ घर से निकला था, लेकिन उसके बाद से वह वापस नहीं लौटा। परिवार वाले लगातार सुरेंद्र की तलाश कर रहे थे गांव के दोस्तों और रिश्तेदारों के यहां पता करने के बाद भी सुरेंद्र का कोई सुराग नहीं मिला। लेकिन परिवार वाले जब तक पुलिस के पास पहुंचते तब तक मालूम चला गांव के बाहर बने तालाब में सुरेंद्र का शव उतरा रहा है जिसकी जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। कुछ ही देर में घटनास्थल पर गांववालों की भारी भीड़ जमा हो गई।

यह भी पढ़ें-मथुराः शाही मस्जिद में ‘जलाभिषेक’ के ऐलान के बाद श्रीकृष्ण जन्मभूमि छावनी में तब्दील

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तालाब से सुरेंद्र के शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि हत्या के बाद से मोहित पाल गायब है जबकि उसका एक साथी चेतन जिसे गांव वालों ने ढूंढ निकाला और जमकर उसकी धुनाई कर दी। बड़ी मुश्किल से पुलिस ने लोगों को खदेड़ कर युवक को थाने भेज दिया। इस दौरान गांव वालों और पुलिस के बीच धक्का मुक्की भी हुई। फिलहाल पुलिस ने सभी आक्रोशित गांव वालों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के आरोपों की जांच की जा रही है और हिरासत में लिए गये संदिग्ध से भी पूछताछ की जा रही है। वहीं, पुलिस अधीक्षक आउटर अजीत कुमार सिन्हा का कहना है कि आरोपी को बचाते हुए ग्रामीणों से कुछ धक्का-मुक्की हुइ थी। फिलहाल मामले में सीओ से रिपोर्ट मांगी गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)