Sports IPL 2024 Featured

DC vs KKR Playing 11: दिल्ली और कोलकाता के बीच होगी कांटे की टक्कर, ये हो सकती है प्लेइंग 11

blog_image_660d33610ab88

DC vs KKR Playing 11: IPL 2024 के 16वें मैच में आज दिल्ली कैपिटल्स (DC)  की भिड़ंत इन-फॉर्म कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगी। आईपीएल में दिल्ली और कोलकाता के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलती है। इस बार ये मुकाबला और भी रोमांचक होने वाला है, क्योंकि आज दो दोस्त श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत के बीच होगा। 

शाम 7.30 बजे खेला जाएगा मुकाबला

बता दें कि दोनों टीमें आईपीएल में अब तक 32 बार भिड़ चुकी हैं, जिसमें 16 बार केकेआर को जीत मिली और एक मैच बेनतीजा रहा। जबकि दिल्ली ने 15 मैच जीते। यहा मैच शाम 7:30 बजे डॉ. वाई.एस. में राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम में खेला जाएगा।

विशाखापत्तनम बरसेंगे रन

पिच की बात करें तो विशाखापत्तनम की पिच बैटिंग के लिए जानी जाती है। यहां गेंदबाजों के लिए चुनौती बड़ी होती है। इस मैदान पर अब तक 14 टी20 आईपीएल मैच खेले गए हैं। जिसमें 7 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने बाजी मारी है। जबकि 7 बार बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। अब तक यहां 14 मैच खेले गए। टॉस फैक्टर ज्यादा मायने नहीं रखता।

ये भी पढ़ें..Mayank Yadav ने रिकॉर्डतोड़ स्पीड से उड़ाई RCB की धज्जियां, लखनऊ ने 28 रनों से दर्ज की जीत


किसका पलड़ा होगा भारी

दोनों टीमों की मौजूदा फॉर्म पर नजर डालें तो श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली केकेआर का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। खासकर केकेआर के बल्लेबाज जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं, उससे ऋषभ पंत के लिए चुनौती आसान नहीं होगी। फिलहाल यह देखना दिलचस्प होगा कि बैटिंग पिच पर दोनों टीमों के गेंदबाज इस मुश्किल चुनौती का सामना कैसे करते हैं।

Delhi Capitals Probable Playing 11-

ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल, एनरिक नॉर्टजे, इशांत शर्मा, खलील अहमद., मुकेश कुमार।

Kolkata Knight Riders Probable  Playing 11-

सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, फिल साल्ट (विकेटकीपर),आंद्रे रसेल, मिशेल स्टार्क, रमनदीप  अनुकूल रॉय, हर्षित राणा और अंगकृष रघुवंशी. सिंह।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)