Eid ul Azha: दाऊदी बोहरा समाज ने मनाया ईद का पर्व, तीन दिनों तक चलेगा कुर्बानी का सिलसिला

0
22
Eid ul Azha

Eid ul Azha: पैगंबर हजरत इब्राहिम के लिए अकीदत का प्रतीक माने जाने वाला Eid ul Azha का पर्व देशभर में सोमवार, 17 जून को मनाया जाएगा। इससे पहले मध्य प्रदेश में दाऊदी बोहरा समुदाय ने रविवार को मनाते हुए भोपाल और इंदौर समेत प्रदेश की कई मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई। नमाज के बाद बोहरा समाज ने बकरे की कुर्बानी देकर अल्लाह के लिए अपनी अकीदत पेश की।

तीन दिनों तक चलेगा कुर्बानी का सिलसिला

भोपाल के दाउदी बोहरा समुदाय के कमरुद्दीन दाऊदी ने बताया कि, Eid ul Azha के मौके पर राजधानी की मालीखेड़ा, सैफिया रोड, अलीगंज, सईद कालोनी आदि जमातखाना में ईद का विशेष खुतबा हुआ। मजहबी उलेमाओं ने त्यौहार को लेकर खास तकरीर की। सुबह फजीर की नमाज के दौरान दाऊदी बोहरा धर्मावलंबी एकत्र हुए और सामूहिक रूप से विशेष नमाज अदा कर दुनिया में अमन-चैन और सुख-समृद्धि के लिए दुआ की। इस कार्यक्रम के बाद लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी। इसके बाद कुर्बानी का सिलसिला शुरू हुआ बता दें, ये कुर्बानी का सिलसिला तीन दिनों तक चलेगा।

मस्जिदों में अदा की गई नमाज 

गौरतलब है कि, इस्लामी महीने जिल हिज्ज की 10 तारीख को Eid ul Azha का पर्व मनाया जाता है। इस लिहाज से मुस्लिम धर्मावलंबी सोमवार को ईद का पर्व मनाएगा। ईदगाह समेत शहर की सैंकड़ों मस्जिदों में नमाज अदा की जाएगी। राजधानी भोपाल में ईद की पहली नमाज ईदगाह में शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी अदा कराएंगे। इसके बाद जामा मस्जिद, ताजुल मसाजिद, मोती मस्जिद और अन्य मस्जिदों में नमाज अदा होगी। ऑल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी अध्यक्ष डॉ औसाफ शाहमीरी खुर्रम ने बताया कि, अकीदत का यह त्यौहार तीन दिन तक चलता रहेगा। इस दौरान बकरे, भेड़ और पाड़े की कुर्बानी की जाएगी।

ये भी पढ़ें: शादी के बंधन में बंधीं पंजाब की ‘खूबसूरत’ मंत्री अनमोल गगन मान, जानें कौन हैं उनके पति

इधर, कुर्बानी के लिए बकरे की खरीद फरोख्त के लिए शहर में जगह-जगह अस्थाई बाजार सजे हुए हैं। यहां आसपास के गांवों से ग्रामीण बकरे लेकर पहुंच रहे हैं। शहर के इब्राहिमपुरा, चौक बाजार, नदीम रोड, जहांगीराबाद, लक्ष्मी टाकीज आदि में देर रात तक खरीद फरोख्त का दौर चल रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)