Australia vs Oman: डेविड वॉर्नर ने टी20 में हासिल की बड़ी उपलब्धि, ऐसा करने वाले बने ऑस्ट्रेलिया के पहले खिलाड़ी

13
david-warner-achievement

Australia vs Oman: ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) पूर्व कप्तान आरोन फिंच को पीछे छोड़कर टी20 अंतरराष्ट्रीय में ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। अपना आखिरी टी20 विश्व कप ( T20 World Cup) खेल रहे वॉर्नर ने गुरुवार को केंसिंग्टन ओवल में ओमान के खिलाफ अपने पहले मैच में यह उपलब्धि हासिल की। ​​उन्होंने 51 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से 56 रन बनाए और अपने पूर्व बल्लेबाजी साथी को पीछे छोड़ दिया।

वॉर्नर के नाम टी20 में  सबसे ज्यादा रन

ऑस्ट्रेलिया के लिए 104 मैचों में वॉर्नर (David Warner) ने 33.92 की औसत से 3,155 रन बनाए हैं। उन्होंने टी20 में अब तक 27 अर्धशतक और एक शतक भी लगाया है। वहीं फिंच ने 103 मैचों में 19 अर्धशतक और दो शतक की मदद से 3120 रन बनाए हैं। जबकि ऑलराउंडर मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया के लिए 107 मैचों में 2,468 टी20 रनों के साथ इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। वहीं  कप्तान मार्श 55 मैचों में 1,446 रनों के साथ पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन के 1,462 रनों से पीछे पांचवें स्थान पर हैं।

ये भी पढ़ेंः- ENG vs SCO: T20 World Cup में बड़े उलटफेर का शिकार होने से बची इंग्लैंड, मैच हुआ रद्द

टी20 विश्व कप के बाद संन्यास लेंगे वॉर्नर

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर मौजूदा टी20 विश्व कप के बाद अपने अंतरराष्ट्रीय करियर से संन्यास ले लेंगे। वॉर्नर पहले ही वनडे और टेस्ट से खुद को दूर कर चुके हैं। इसके बाद उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि वह टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया का टी20 वर्ल्ड कप अभियान खत्म होने के साथ ही वॉर्नर ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रीय टीम के लिए हर फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे। अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम टी20 ट्रॉफी पर कब्जा करने में सफल हो जाती है तो उसके पास तीनों फॉर्मेट की ट्रॉफी हो जाएगी। साथ ही वॉर्नर पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और ट्रैविस हेड के साथ उन चार खिलाड़ियों में शामिल हो सकते हैं जिन्होंने तीनों फाइनल खेले हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)