लखनऊः बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने हाथरस कांड को लेकर सरकार पर हमला बोला और कहा कि कांग्रेस की तरह भाजपा सरकार में भी दलितों, शोषितों व महिलाओं का जानमाल व आत्मसम्मान सुरक्षित नहीं हैं।
मायावती ने जारी बयान में बताया कि यूपी के हाथरस में दलित उत्पीड़न, पिता की हत्या तथा गुजरात में दलित आरटीआई कार्यकर्ता की निर्मम हत्या यह साबित करती है कि कांग्रेस की तरह भाजपा सरकार में भी दलित, शोषित व महिलाएं सुरक्षित नही है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि राज्य सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए।
यह भी पढ़ें-दूसरों को फंसाने के लिए सांसद पुत्र ने खुद पर चलवायी…
उन्होंने कहा कि कि यूपी सरकार में वैसे तो अपराध चरम पर होने से अपराध नियंत्रण का काफी बुरा हाल है। किन्तु दलित, महिला उत्पीड़न व असुरक्षा की आए दिन होने वाली दर्दनाक घटनाओं से हर ओर चिंता की लहर है। ऐसे संगीन मामलों में सरकार की लापरवाही दुखद है।