Cyclone Biporjoy: भारत की तरफ तेजी से बढ़ रहा तूफान बिपरजॉय, मुंबई-केरल में दिखने लगा असर

0
26

cyclone-biporjoy

Cyclone Biporjoy: अरब सारब में बना चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (Cyclone Bipperjoy) भारत की ओर तेजी से बढ़ रहा है। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के असर से मुंबई और केरल के समंदर में दिखने लगा है। हाई टाइड के बीच समंदर में ऊंची लहरें उठ रही हैं। तूफान के कारण तेज हवाएं चलने के साथ ही बारिश का भी सिलसिला शुरु हो गया हैं। बीती रात मुंबई के कई इलाकों में तेज बारिश देखने को मिल रही है।

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

वहीं मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (Cyclone Biporjoy) गुजरात के कच्छ जिले से गुजरेगा जो 15 जून को पाकिस्तान के कराची तट तक पहुंच सकता है। मौसम विभाग की माने तो मुताबिक, अगले 2 दिन महाराष्ट्र की राजधानी समेत राज्य के कई शहरों में गरज के साथ भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि रायगढ़, ठाणे, पालघर, रत्नागिरी में आज (सोमवार) तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है।

ये भी पढ़ें..Asia Cup 2023: बेटियों ने लहराया तिरंगा, दक्षिण कोरिया को हराकर पहली बार जीता एशिया कप हॉकी का खिताब

125-130 किमी प्रति घंटे की तेज हवा चलने की संभावना

इससे पहले मौसम विभाग (IMD) ने रविवार को जानकारी दी थी कि चक्रवाती तूफान बिपारजॉय के 15 जून की दोपहर 125-130 किमी प्रति घंटे की तेज हवा के साथ सौराष्ट्र-कच्छ और कराची तट को पार करने की संभावना है। तूफान बिपरजॉय पांच किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ उत्तर की ओर बढ़ गया है। बिपरजॉय तूफान के 15 जून तक पाकिस्तान के आसपास और भारत में सौराष्ट्र के साथ कच्छ तट के पास पहुंचने का पूर्वानुमान लगाया गया है।मौसम विभाग ने रविवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी साझा की। मौसम विभाग ने सैटेलाइट तस्वीरों से मिले संकेतों के आधार पर तत्कालीन ट्वीट में अगले छह घंटे के दौरान इसके और तेज होने की आशंका जताई थी।

cyclone-biporjoy

इन राज्यों में भारी बारिश की अलर्ट

एक तरफ जहां तेजी से चक्रवात (Cyclone Bipperjoy) तेजी से आगे बढ़ रहा है, तो वहीं मानसून भी उत्तर पूर्व की ओर बढ़ रहा है। अगले पांच दिनों तक उत्तर के राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने बताया है कि असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश होने संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी 12 जून से 15 जून तक को कर्नाटक, गोवा, केरल, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय में भारी बारिश हो सकती है।

केरल में मानसून की इंट्री

बता दें कि 8 जून से मानसून केरल में प्रवेश कर चुका है, जिससे वहां जमकर बारिश हो रही है. केरल, तटीय कर्नाटक और अगले दो दिन लक्षद्वीप में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी है। पूर्वी भारत की बात करें तो पूरे हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 11 से 13 जून तक भारी बारिश होगी। वहीं, अंडमान निकोबार द्वीप समूह पर 11 जून तक भारी बारिश का अलर्ट है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)