जोधपुरः चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने राजस्थान (rajasthan-rain) में जमकर तबाही मचाई है। राजस्थान में तूफान से हुई भारी बारिश (rajasthan-rain) ने यहां के लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। ऐसे में केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने चिंता जताते प्रदेश के नागरिकों से किसी भी प्रकार जोखिम नहीं उठाने का आग्रह किया है। केंद्रीय मंत्री शेखावत ने भी सांचैर में सुरवा बांध टूटने पर चिंता जताते हुए कहा कि इस बांध का टूटना बड़ी घटना है।
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत चक्रवात बिपरजोय से प्रभावित इलाकों खासकर जोधपुर और आसपास के इलाकों के बारे में जिला प्रशासन के अधिकारियों से लगातार अपडेट ले रहे हैं। उन्होंने सांचैर में सुरवा बांध टूटने को बड़ी घटना बताते हुए कहा कि पहली प्राथमिकता रहवासियों को सुरक्षित बनाना है।
इसके लिए राज्य सरकार को तेज गति से काम करना होगा। एनडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव में लगी हुई हैं। केंद्रीय मंत्री शेखावत ने नागरिकों से किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाने का आग्रह किया है। सरकार, एनडीआरएफ और प्रशासन के आदेशों का अनिवार्य रूप से पालन करने को कहा।
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने राजस्थान पहुंचकर जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। जोधपुर और आसपास के क्षेत्रों से मैं लगातार अपडेट ले रहा हूं।
सांचौर के सुरावा बांध का टूटना बड़ी दुर्घटना है। वहां के रहवासियों को सुरक्षित किया जाना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। राज्य सरकार को बहुत तेजी…
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) June 18, 2023
इन जिलों मंडरा रहा बाढ़ का खतरा
इसके अलावा जोधपुर में 84.5, लूणी (जोधपुर) में 91, शेरगढ़ (जोधपुर) में 60, झंवर (जोधपुर) में 104, रेवदर (सिरोही) में 243, पिंडवाड़ा (सिरोही) में 176, माउंट आबू (सिरोही) में 203, कुंभलगढ़ (राजसमंद) में 120, देवगढ़ (राजसमंद) में 147, आमेट (राजसमंद) में 71 मिमी बारिश हुई। जालोर के अलावा सिरोही व बाड़मेर में भी बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। यहां कई इलाकों में 4-5 फीट तक पानी भर चुका है। वहीं हालातों को बिगड़ता देख NDRF-SDRF की मदद से लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)