Home अन्य क्राइम साइबर ठग ने चार मामलों में पौने तीन लाख हड़पे, जांच में...

साइबर ठग ने चार मामलों में पौने तीन लाख हड़पे, जांच में जुटी पुलिस

हिसारः जिले में साइबर ठगी के अलग-अलग चार मामले सामने आए हैं जिनमें ठगों ने पौने तीन लाख रुपये ठग लिए। सभी मामलों की शिकायत पुलिस तक पहुंच गई है, जिस पर जांच शुरू कर दी गई है।

हिसार के न्यू मॉडल टाउन निवासी विकास शर्मा ने थाना अर्बन एस्टेट पुलिस को बताया कि उसने फोन पे से अपने भाई धीरज को 2400 रुपए ट्रांसफर किए थे। यह रुपए उसके अकाउंट में गए नहीं, लेकिन उसके खाते से कट गए। उसे बताया गया कि आपके पैसे वापस आ जाएंगे। आपको एक मैसेज भेजा गया है, उस पर क्लिक करें और अपने नंबर से उनके बताए नंबर पर 762101 डाल के भेज दें। उसके खाते में रुपए तो वापस नहीं आए, लेकिन 50 हजार 117 रुपए कट गए। इसके बाद उसके खाते से दो बार में 25 हजार और 24 हजार रुपए और कट गए। साइबर ठगों ने उसके खाते से कुल 99 हजार117 रुपए उड़ा लिए।

दूसरे मामले में हिसार के गांव पनिहार चक्क निवासी मुकेश कुमार ने थाना आजाद नगर पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि रात को साढ़े आठ बजे के करीब उसके पास फोन आया। दूसरी तरफ से बोलने वाले ने उसका नाम लेकर कहा कि मैं रोशन बोल रहा हूं। भाई राजेश का एक्सीडेंट हो गया है। आपके खाते में 10 रुपए भेज रहा हूं। इसी खाते में जल्दी से 50 हजार रुपए डाल देना। मुकेश के अनुसार उसे लगा कि उनके रिश्तेदार का फोन है। उन्होंने एक्सीडेंट की बात सुनकर बिना किसी पूछताछ के उसके खाते में 43 हजार 299 रुपए डाल दिए। सुबह उसने नंबर पर बात की तो वह बंद मिला। रिश्तेदारी में पता किया तो बताया कि किसी का एक्सीडेंट नहीं हुआ है। उससे धोखे से अज्ञात व्यक्ति ने रुपए डलवाए हैं।

यह भी पढ़ेंः-चोरी की बाइक पर हथियारों के बल पर करते थे लूटपाट,…

एक अन्य मामले में हिसार के थाना अग्रोहा में भी एक व्यक्ति से 35 हजार 500 रुपए ठगने का केस दर्ज हुआ है। नंगलथा गांव के सुभाष ने बताया कि उसको फोन कर बताया गया कि आप के दोस्त का यूके से पार्सल आया है। इसमें 6 लाख यूके पौंड हैं। इसकी फीस 35 हजार 500 रुपए है। उसने बताए गए एसबीआई के अकाउंट में ये राशि जमा करा दी। बाद में उसे पता चला कि उसके साथ फ्रॉड हुआ है। चौथे मामले में बरवाला के वार्ड तीन वासी हर्ष भारती ने कहा कि उसकी मेन बाजार में अग्रवाल स्कूल ड्रेस के नाम से दुकान है। उसके आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से 15 हजार रुपए के हिसाब से सात बार में एक लाख पांच हजार रुपए निकाले गए हैं। पुलिस ने चारों मामलों में केस दर्ज करके छानबीन आरंभ कर दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version