खेल Featured

CWG 2022: पंजाब की बेटी ने विदेश में लहराया परचम, चारा काटने वाली बाजुओं ने कॉमनवेल्थ गेम्स में दिलाया मेडल

चंडीगढ़ः बर्मिंघम में चल रही राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान पंजाब की बेटी ने मंगलवार को कांस्य पदक जीतकर पंजाब का नाम रोशन किया है। महिला वेटलिफ्टर हरजिंदर कौर ने 71 किलो भार वर्ग में कुल 212 किलो भार उठाकर कांस्य पदक जीता है। हरजिंदर कौर पटियाला जिला में नाभा क्षेत्र के गांव मैहस की रहने वाली हैं। पिता साहब सिंह साधारण किसान हैं और मां घरेलू महिला है।

ये भी पढ़ें..‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद अब ‘रक्षाबंधन’ के बाॅयकाॅट की उठी मांग, जानें क्या है वजह

पशुओं के लिए चारा काटने वाली मशीन चलाते-चलाते वेटलिफ्टर बनी हरजिंदर कौर के पिता ने बताया कि वह घंटों भैंसों के लिए चारा काटने वाली मशीन चलाकर पसीना बहाती रही है। आज घास काटने वाली बाजुओं ने राष्ट्रमंडल खेलों में मेडल दिला दिया है। पिता साहब सिंह के अनुसार हरजिंदर कौर रस्साकशी की भी खिलाड़ी रही है लेकिन उन्होंने वेटलिफ्टिंग को ही अपना करियर बनाया। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान तथा खेलकूद मंत्री मीत हेयर ने हरजिंदर कौर को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा है कि एक घरेलू परिवार की लड़की ने यह साबित कर दिया है कि प्रतिभा किसी ऊंचे घराने की मोहताज नहीं है।

चारा काटने से मजबूत बने बाजू

वेटलिफ्टर हरजिंदर कौर मानती हैं कि मशीन पर चारा काटने के कारण उनके बाजू मजबूत बने और आज वह इसी वजह से कॉमनवेल्थ गेम्स में सफलता हासिल करके देश का नाम रोशन कर सकी हैं। इस मौके पर गांव मेहस में वेटलिफ्टर के घर पर जश्न का माहौल था। घर पर बधाई देने के लिए आने वालों का तांता लगा था। ढोल की थाप पर सभी नाच-गा रहे थे और एक-दूसरे का मुंह मीठा करा रहे थे। हरजिंदर कौर कबड्डी और रस्साकशी की प्लेयर भी रही हैं। हरजिंदर कौर की इस सफलता पर मुख्यमंत्री भगवंत मान और खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने भी उन्हें बधाई दी और युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत बताया।

हरजिंदर कौर ने साल 2016 में पंजाबी यूनिवर्सिटी से वेट लिफ्टिंग की शुरूआत की। उसके पिता साहिब सिंह गांव मैहस में ही खेती करते हैं और घर के एकमात्र कमाने वाले सदस्य हैं। हरजिंदर कौर को अगस्त 2021 में पटियाला में आयोजित वेटलिफ्टिंग के राष्ट्रीय कैंप में भी शामिल किया गया था। उन्होंने साल 2021 में कामनवेल्थ वेटलिफ्टिंग सीनियर चैंपियनशिप में भी सिल्वर मेडल जीता था। कामनवेल्थ गेम्स में हरजिंदर कौर ने जहां ब्रांज मेडल जीता वहीं इंग्लैंड की साराह डेविस ने कामनवेल्थ रिकार्ड बनाते हुए 229 किलो वजन उठाकर गोल्ड मेडल और कनाडा की एलेक्सिस एशवर्थ ने 214 किलो वजन के साथ सिल्वर मेडल हासिल किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)