CTET: ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, सीबीटी मोड पर होगी परीक्षा

0
44

जयपुरः केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर तक बढा दी है। पूर्व में 19 अक्टूबर आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि थी। सीबीएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जनसूचना जारी कर सीबीएसई सीटेट के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी है।

जिन उम्मीदवारों ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक साइट ctet.nic.in के माध्यम से 25 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर 2021 दोपहर 3.30 बजे तक रखी गई है। जनसूचना के अनुसार सीबीएसई ने हाल ही में सीटीईटी के लिए लेह में एक परीक्षा केंद्र स्थापित किया है, जिसकी वजह से आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का 15वां संस्करण 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 के बीच सीबीटी (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) मोड में होगा।

यह भी पढ़ें-रिश्तेदारों का चालान कटने पर धरने पर बैंठी विधायक बोलीं- ‘बच्चे…

परीक्षा की सही तिथि की सूचना अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र पर दी जाएगी। सीटेट परीक्षा पूरे देश में बीस भाषाओं में आयोजित की जाएगी। विस्तृत सूचना बुलेटिन सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट पर पर उपलब्ध है, जिसमें परीक्षा, पाठ्यक्रम, भाषा, पात्रता मानदंड, परीक्षा शुल्क, परीक्षा शहर और महत्वपूर्ण तिथियों का विवरण शामिल है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)