Crypto Market: बाजार में दबाव के चलते लुढ़का बिटकॉइन, 27 हजार डॉलर…

0
10

 

नई दिल्लीः क्रिप्टो करेंसी मार्केट में आज दबाव नजर आ रहा है। पिछले 24 घंटे के कारोबार के दौरान, मार्केट कैप के मामले में शीर्ष 10 क्रिप्टोकरंसीज में से अधिकांश गिरावट के साथ कारोबार कर रही हैं। आज दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे लोकप्रिय क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन में 0.86 फीसदी तक की कमजोरी दर्ज की गई है, जिससे यह वर्चुअल करेंसी 27 हजार डॉलर के स्तर से नीचे गिरकर 26,912.45 डॉलर के स्तर पर आ गई है। इसी तरह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टो करेंसी एथेरियम भी आज 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 1,862.13 डॉलर के स्तर पर पहुंच गई।

आज के कारोबार में टॉप 10 में शामिल सिर्फ 3 क्रिप्टोकरेंसी में तेजी दिख रही है, जबकि 7 क्रिप्टोकरेंसी में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। अगर पूरे क्रिप्टो करेंसी मार्केट की बात करें तो पिछले 24 घंटों के दौरान क्रिप्टो करेंसी के ग्लोबल मार्केट कैप में 0.37 फीसदी की गिरावट आई है। इस समय क्रिप्टो करेंसी का ग्लोबल मार्केट कैप 1.13 लाख करोड़ डॉलर यानी करीब 93.12 लाख करोड़ रुपए के स्तर पर पहुंच गया है।

भारत में क्रिप्टो करेंसी का कारोबार करने वाली अधिकृत कंपनी कॉइन मार्केट कैप की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे तक 1 बिटकॉइन की कीमत 26,912.45 डॉलर यानी 22.18 लाख रुपये के स्तर पर पहुंच गई थी। बिटकॉइन और एथेरियम के अलावा, प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी 0.02 प्रतिशत, बीएनबी 0.72 प्रतिशत, टीथर 0.01 प्रतिशत, कार्डानो 0.01 प्रतिशत, कार्डानो 3.26 प्रतिशत और सोलाना 0.04 प्रतिशत नीचे शाम 5 बजे तक कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर, XRP 0.06 प्रतिशत, डॉगकॉइन 0.18 प्रतिशत और पॉलीगॉन 0.72 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा था।

यह भी पढ़ेंः-10 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए एटीपी व आर्किटेक्ट, मिली पांच दिन की रिमांड

मिल रही जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे के कारोबार के दौरान क्रिप्टो करेंसी बाजार में लेनदेन में भी गिरावट दर्ज की गई है। इस दौरान करीब 3,271 मिलियन डॉलर यानी करीब 2.70 लाख करोड़ रुपए की क्रिप्टो करेंसी का लेनदेन हुआ है। इस स्तर का लेन-देन पिछले 1 दिन की तुलना में 7.36 प्रतिशत कम रहा है। आज के कारोबार में लिवाली और बिक्री के बाद क्रिप्टो करेंसी बाजार में बिटकॉइन की स्थिति भी 0.16 फीसदी कमजोर हुई है। इससे क्रिप्टो करेंसी मार्केट में बिटकॉइन की हिस्सेदारी भी घटकर 46.09 फीसदी रह गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)