Wednesday, December 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशसीईटी परीक्षाः सीट बुकिंग के लिए बस अड्डे पर लगी रही युवाओं...

सीईटी परीक्षाः सीट बुकिंग के लिए बस अड्डे पर लगी रही युवाओं की भीड़, बंद करनी पड़ी…

हिसारः सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) की परीक्षा के लिए बस बुकिंग को लेकर हिसार बस अड्डे पर युवाओं की भारी भीड़ उमड़ी। यही हाल हांसी में भी रहा जिससे अफरा-तफरी मची मच गई। अव्यवस्था के चलते रोडवेज विभाग को दोपहर बाद एक बार बुकिंग ही बंद करनी पड़ी।

सीईटी परीक्षा के लिए रोडवेज वर्कशॉप में बुकिंग के लिए शुक्रवार को लडक़े-लड़कियों की अलग-अलग लाइन बनाई हुई थी। युवाओं की लंबी कतारें लगी थी। लगातार भीड़ बढ़ने से अफरा-तफरी मच गई जिससे अव्यवस्था फैल गई। बुकिंग के लिए भीड़ के चलते फैल अव्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए पुलिस को आगे आना पड़ा। सीईटी की परीक्षा पांच और छह नवम्बर को है।

हिसार जिला के एक लाख 21 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी दस जिलों में जाकर परीक्षा देंगे जबकि हिसार के 65 परीक्षा केंद्रों पर एक लाख 12 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा देने आएंगे। सरकार ने परीक्षार्थियों के लिए बस यात्रा फ्री में की गई है, वहीं महिला परीक्षार्थियों के साथ जाने वाले सहायक को भी टिकट लेने की कोई जरूरत नहीं हैं। हिसार के विद्यार्थियों का गुरुग्राम, महेन्द्रगढ़, कुरुक्षेत्र सहित अन्य जिलों में सेंटर आए हुए हैं। बस में अपनी सीट बुकिंग करवाने के लिए युवाओं की बस स्टेंड पर शुक्रवार को भारी भीड़ जमा हो गई थी।

विद्यालय शिक्षा निदेशालय द्वारा 5 नवंबर 2022 (शनिवार) से आयोजित की जाने वाली सामान्य पात्रता परीक्षा के कारण प्रदेश के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में अवकाश रखने के निर्देश दिए गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग ने बताया कि मुख्य सचिव हरियाणा द्वारा जारी आदेशों के अनुसार पांच व छह नवम्बर को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली सामान्य पात्रता परीक्षा के दृष्टिगत जिले के सभी सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थाओं में अवकाश रहेगा।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें