Corona Cases: भारत में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं, जिसको लेकर राज्य सरकारे अलर्ट हो गई हैं और सुरक्षा को लेकर इंतजाम भी किए गए है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर आंकड़ा जारी कर दिया है। पिछले 24 घंटों में देश में 605 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं और चार लोगों की मौत हो गई है। मंत्रालय के अनुसार, बुधवार को केरल और कर्नाटक में दो—दो मौतें दर्ज की गई है।
कोरोना के कुल सक्रिय मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, केरल और कर्नाटक में दो-दो मौतें हुईं। बीते दिन यानी मंगलवार को कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और असम से कुल छह मौतें हुई थीं। अगर सक्रिय मामलों की बात करें तो उनकी कुल संख्या सोमवार को 3,919 से गिरकर 3,643 हो गई है।
बता दें कि साल 2020 में शुरूआती प्रकोप के बाद से भारत में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या अब 4,50,19,819 पहुंच गई है, वहीं कुल मृत्यु का आंकड़ा 5,33,406 बताया जा रहा है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड के 220.67 करोड़ टीके दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: Corona के साथ स्वाइन फ्लू के केसों ने पकड़ी रफ्तार, अब तक इतने मामले आए सामने
वहीं अगर हम बात करें रिकवरी की तो अब तक संक्रमण से 4.4 करोड़ से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं। इस संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 98.81 प्रतिशत है। आंकड़ों से पता चला कि दिसंबर 2023 में 239 और नवंबर 2023 में 24 कोविड मामलों की पहचान जेएन.1 वेरिएंट की उपस्थिति की गई थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)