Tuesday, December 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डपर्दे पर पति-पत्नी का किरदार निभाते बनें असल जिंदगी में कपल

पर्दे पर पति-पत्नी का किरदार निभाते बनें असल जिंदगी में कपल

मुबंईः टीवी की दुनिया के कुछ ऐसे सितारे हैं, जो पर्दे पर पति -पत्नी का किरदार निभाते-निभाते सच में एक -दूसरे को दिल दे बैठे और बन गए रील कपल से रियल कपल। इन जोड़ियों को पर्दे पर दर्शकों ने भी काफी पसंद किया। आइए जानते हैं उनके बारे में।

गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी
इन दोनों स्टार्स की मुलाकात धार्मिक शो ‘रामायण’ के दौरान हुई थी। इस सीरियल में जहां गुरमीत ने राम का किरदार निभाया था, वहीं देबिना बनर्जी सीता बनी थी। साथ में काम करते-करते दोनों एक-दूसरे को चाहने लगें। जब तक शो खत्म हुआ दोनों शादी के बंधन में बंध गए।

हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान
हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान ने ‘कुटुंब’ नाटक में साथ काम किया। इसके बाद दोनों ने मशहूर धारावाहिक ‘क्योकि सास भी कभी बहू थी’ में काम किया। दोनों ने इस धारावाहिक में पति पत्नी का किरदार निभाया था। साथ में काम करते-करते दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए। इसके बाद हितेन और गौरी ने 2004 में शादी कर ली।

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम
दीपिका और शोएब की पहली मुलाकात कलर्स टीवी के मशहूर धारावाहिक ‘ससुराल सिमर का’ के सेट पर हुई। इस धारावाहिक में दोनों पति -पत्नी के किरदार में थे। धारावाहिक में दोनों एक दूसरे से बेइंतहा प्यार करते थे लेकिन ये प्यार सिर्फ धारावहिक में अभिनय का नहीं बल्कि रियल लाइफ का भी था। हालांकि दीपिका एक हिन्दू और पहले से तलाकशुदा थी,जबकि शोएब मुस्लिम परिवार से सम्बन्ध रखते थे, लेकिन यह बाधा उनके प्यार के बीच रोड़ा न बन सकी। दीपिका और शोएब एक दूसरे को दिल दे बैठे थे और यह बात किसी से छुपी भी नहीं थी। दोनों ने 22 फरवरी, 2018 को शादी कर ली।

राम कपूर और गौतमी कपूर
कई मशहूर धारावाहिकों के साथ-साथ फिल्मों में भी नजर आ चुके अभिनेता राम कपूर ने भी अपने रील कपल यानी गौतमी कपूर को ही रियल लाइफ पार्टनर बनाया। दोनों की मुलाकत धारावाहिक ‘घर एक मंदिर’ के सेट पर हुई थी। पहली मुलाकात में ही दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे। दोनों शादी करना चाहते थे। मगर शादी की राह इतनी आसान नहीं थी। घरवालों को मनाने के लिए राम और गौतमी को काफी पापड़ भी बेलने पड़े। आखिरकार घर वाले मान गए और 14 फरवरी 2003 को शादी कर ली।

रवि दुबे-सरगुन मेहता
रवि दुबे और शरगुन मेहता की जोड़ी भी धारावाहिक ‘12/24 करोलबाग’ में एक साथ नजर आई। इस धारावाहिक में दोनों पति-पत्नी के रूप में नजर आये। धारावाहिक में यह जोड़ी काफी पसंद की गई। हालांकि यह धारावाहिक जल्द ही खत्म हो गया, लेकिन धारावाहिक की इस जोड़ी का प्यार बरकरार रहा और दोनों ने साल 2013 में शादी कर ली ।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें