चंडीगढ़ः हरियाणा में कोरोना (corona virus) फिर से अपने पांव पसारने लगा है। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें सभी जिलों की कोरोना स्टेटस रिपोर्ट के अलावा कोरोना मरीजों के लिए किए गए इंतजामों पर जानकारी ली गई है। हरियाणा में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। शनिवार की शाम तक प्रदेश में कोरोना रोगियों की संख्या 580 तक पहुंच चुकी है।
प्रदेश में एक ही दिन में 142 नए केस आए हैं। इसके अलावा पलवल में कोरोना (corona virus) के कारण एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल समेत नौ जिले कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि कोरोना के मामलों का सारा जायजा लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की सोमवार दोपहर बैठक बुलाई गई है और बैठक के उपरांत ही आगामी रूपरेखा तय की जाएगी।
विज ने कहा कि कोरोना के मामलों को लेकर हमने पूरी निगाह बनाई हुई है और इससे निपटने के लिए हमारे पास पूरी तैयारियां है। इसका जायजा लेने के लिए ही बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में प्रत्येक जिले से रिपोर्ट मांगी गई है। अतीत में केंद्र द्वारा जारी की गई गाइडलाइन को हरियाणा में लागू किया जा रहा है। विज ने कहा कि सभी जिलों में कोरोना से बचाव के लिए प्र्याप्त प्रबंध हैं। इसके बावजूद एनसीआर के कुछ जिलों की तरफ अधिक ध्यान देने की जरूरत है। सोमवार की बैठक में इसे लेकर भी रणनीति अपनाई जाएगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)