Home दिल्ली Coronavirus: देश में कोरोना हुआ बेकाबू ! 6 माह का रिकॉर्ड टूटा,...

Coronavirus: देश में कोरोना हुआ बेकाबू ! 6 माह का रिकॉर्ड टूटा, 24 घंटे में 5300 से ज्यादा नए केस

coronavirus-in-india

नई दिल्लीः देश में कोरोना वायरस ने एक बार फिर बेकाबू होता जा रहा है। राजधानी दिल्ली, मुंबई समेत देश के तमाम शहरों कोरोना (coronavirus in india) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। भारत में आज फिर कोरोना वायरस के नए केसों में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 5,335 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान 6 संक्रमितों की मौत हो गई।

बता दें कि पिछले साल 23 सितंबर के बाद पहली बार दैनिक मामलों ने 5,000 का आंकड़ा पार किया है। हालांकि राहत के बाद यह कि इस दौरान 2,826 मरीज स्वस्थ हुए हैं। देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या अब 4,47,39,054 पहुंच गई है। कोरोना वायरस से अब तक 4,41,82,538 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं रिकवरी रेट 98.75 प्रतिशत है।

ये भी पढ़ें..Corona In UP: यूपी में बढ़ रहा कोरोना का कहर, कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी हुए संक्रमित

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 25,587 हो गई है। इस तरह भारत में कोरोना वायरस (coronavirus in india) से मरने वालों की कुल संख्या 5,30,922 है पहुंच चुकी है। फिलहाल, डेली पॉजिटिविटी रेट 3.32  फीसदी है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 2.89 फीसदी है।

टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 1993  डोज दी जा चुकी है। देश में अब तक कोरोना के खिलाफ टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 1,60,742 लोगों की जांच की गई है। अबतक कुल 92.23 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है। बता दें कि भारत में कोरोना का पहला केस 30 जनवरी 2020 को केरल में रिपोर्ट हुआ था। यहां चीन के वुहान से लौटे एक व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। पिछले साल 23 सितंबर के बाद पहली बार दैनिक मामलों ने 5,000 का आंकड़ा पार किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version