Sunday, December 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डCorona: राजस्थान में दोबारा पैर पसार रहा कोरोना, सात दिन में इतने...

Corona: राजस्थान में दोबारा पैर पसार रहा कोरोना, सात दिन में इतने लोगों की हुई मौत

corona-virus

जयपुरः राजस्थान में कोरोना वायरल दोबारा पैर पसारने लगा है। राज्य में कोरोना के नए संक्रमित लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मार्च के पहले 20 दिन में ही 188 मामले मिलने के साथ ही अब तक चार मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें से 111 संक्रमित और तीन मौतें 14 से 19 मार्च के बीच छह दिन में ही सामने आई हैं। हालांकि राहत की बात यह कि RUHS अस्पताल में कोविड के सात मरीज ही भर्ती हैं। इनमें ऑस्ट्रेलिया से आए विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें..PM मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला, CM मान ने दिए पुलिस अफसरों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश

RUHS अस्पताल अधीक्षक डॉ.अजीत सिंह का कहना है कि इस समय ज्यादातर मामले ए सिंपटोमेटिक हैं और घर पर ही रहकर ठीक हो रहे हैं। जिस तरह से एक सप्ताह में इसके मामलों में तेजी आई है, उसे देखते हुए एहतियात आवश्यक रूप से बरतनी चाहिए। कोविड अनुकूल व्यवहार से इससे बचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि इन दिनों मौसम में बदलाव और बारिश के कारण गर्मी में भी सर्दी के अहसास से वायरल के मरीज भी बढ़ रहे हैं। इसका भी असर कोरोना के रूप में देखा जा रहा है।

प्रदेश में 14 मार्च को 9, पन्द्रह को 11, सोलह को 14, सत्रह को 23, अठारह को 24 नए संक्रमित और एक मौत तथा उन्नीस मार्च को 30 नए संक्रमितों के साथ दो संक्रमितों की मौत हुई हैं। बीस मार्च को प्रदेश के तीन जिलों में 15 नए संक्रमित सामने आए। साथ ही, अजमेर जिले में एक संक्रमित की मौत हो गई। प्रदेश में अब कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 130 हो गए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें