लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना की रफ्तार में सोमवार को थोड़ी नरमी देखी गयी है। अप्रैल माह के शुरूआत से ही कोरोना रोज नये रिकाॅर्ड बना रहा था। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 13685 नये संक्रमित मिले हैं। वहीं 72 लोगों ने दम तोड़ दिया है। इसके साथ ही 3197 मरीजों को उपचार के बाद ठीक भी हुए हैं।
राजधानी लखनऊ में भी कोरोना के मामलों में थोड़ी सी कमी आयी है। सोमवार को राजधानी लखनऊ में कोरोना के कुल 3892 नये मरीज मिले हैं। वहीं 21 लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गयी है। राजधानी लखनऊ के बाद वाराणसी में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक मामले दर्ज किये गये है। यहां बीते 24 घंटों में 1417 नये संक्रमित मिले हैं और एक मरीज की मौत भी हो गयी है।
यह भी पढ़ेंः सोमवती अमावस्या पर लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा में लगायी आस्था…
वहीं प्रयागराज जनपद में 1295 नये संक्रमित मिले हैं। यहां पर 15 लोगों की मौत हो गयी है। अब तक प्रदेश में कुल 704619 कोरोना के सक्रिय मामले हो गये है। प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कुल 193379 सैम्पल की जांच की गयी है। प्रदेश के कानपुर नगर में 716, गोरखपुर में 474, मेरठ में 336, झांसी में 267, गौतमबुद्धनगर में 239 और गाजियाबाद में 187 नये मरीज मिले हैं।