Friday, December 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशबंगाल में कोरोना का प्रकोपः 13 CBI अधिकारी समेत सैकड़ों पुलिसकर्मी हुए...

बंगाल में कोरोना का प्रकोपः 13 CBI अधिकारी समेत सैकड़ों पुलिसकर्मी हुए संक्रमित

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोरोना का संक्रमण फिर तेजी से बढ़ रहा है। बड़ी संख्या में डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी और पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने की सूचनाएं आ रही हैं। अब बंगाल में सीबीआई अधिकारी और स्टॉफ के भी कोरोना से संक्रमित होने की सूचना है। 13 सीबीआई अधिकारी संक्रमित हो गए हैं। इसके पश्मिच बंगाल के तीन आईपीएस अधिकारी भी कोरोना के चपेट में आ गए हैं।

ये भी पढ़ें..कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच होम आइसोलेशन में बड़ा बदलाव, जानें नयी गाइडलाइंस

जानकारी मिली है कि कोलकाता के निजाम पैलेस और साल्टलेक स्थित सीबीआई कार्यालय के 13 अधिकारी संक्रमित हो गए हैं। कोरोना के प्रकोप को देखते हुए कार्यालय में केवल 40 फीसदी स्टाफ के साथ काम किया जा रहा है। इसके अलावा कोलकाता पुलिस के 100 से ज्यादा पुलिस अधिकारी और कर्मचारी भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।

सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि सीबीआई कार्यालय के 13 अधिकारी कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनके संपर्क में आए लोगों की भी जांच कराई जा रही है। कोरोना संक्रमितों की संख्या और अधिक बढ़ सकती है। उन्होंने बताया कि इन लोगों की जिनोम सीक्वेंसिंग भी कराई जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें