प्रदेश महाराष्ट्र

Mumbai में फूटा कोरोना बम, 24 घंटे में इतने पुलिसकर्मी हुए संक्रमित, मुंबई-पुणे में पुलिस की बढ़ी चिंता

corona-6

मुंबई: मुंबई में पिछले 24 घंटे में 28 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और इस समय 1273 कोरोना संक्रमित पुलिसवालों का इलाज जारी है। मुंबई में अब तक 127 पुलिसकर्मियों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मुंबई पुलिस आयुक्तालय के अनुसार मुंबई में कोरोना नियमावली का कठोरता से पालन करवाने की जिम्मेदारी पुलिस पर है। इस वजह पुलिसकर्मी हर क्षेत्र में तैनात किए गए हैं। पिछले 24 घंटों में 24 पुलिसवालों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। इन सभी का इलाज जारी है।

ये भी पढ़ें..Assembly Elections 2022 : यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा के उम्मीदवारों को आज अंतिम रूप देगी भाजपा

अब तक 127 पुलिसकर्मियों की हो चुकी मौत

मुंबई पुलिस सूत्रों के अनुसार इस समय मुंबई में 1273 कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों का इलाज जारी है। इनमें 75 से अधिक आईपीएस दर्जे के अधिकारी भी शामिल हैं। कोरोना की वजह से अब तक कुल 10,666 पुलिसकर्मी कोरोना बाधित हो चुके हैं और कुल 127 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है। गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने पुलिस वालों के इलाज के लिए अलग से व्यवस्था की है। साथ ही 55 साल से ऊपर के पुलिसकर्मियों को घर से ही काम करने की छूट दी गयी है।

बता दें कि कल जारी आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में 39,207 नए कोविड मामले, 38,824 रिकवरी और 53 मौतें दर्ज की गई थीं। राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2,67,659 है। इस बीच अच्छी बात ये रही कि कल राज्य में ओमिक्रॉन वेरिएंट का कोई नया मामला सामने नहीं आया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)