हिसार: कोरोना की तीसरी लहर के चलते जिले में सक्रिय मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 430 नये केस मिले, जो अब तक के सबसे ज्यादा हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को कोरोना के 430 नए केस दर्ज किए गए हैं। मंगलवार को जांच के लिए लैब भेजे गए 1030 सैंपल में से 41 फीसदी सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। नए संक्रमितों के साथ ही जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1,296 पर पहुंच गई है।
डिप्टी सीएमओ डॉ. सुभाष खतरेजा ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के 430 नए मामले आए हैं। जिले में एक्टिव केस 1,296 हो गए हैं। रिकवरी रेट घटकर 95.67 प्रतिशत हो गया है। जिले में अब तक आठ लाख 57 हजार 560 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिसमें संक्रमण के कुल 56 हजार 341 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक कुल 53 हजार 902 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं।
यह भी पढ़ेंः-भाजपा में शामिल होने पर अर्पणा को अखिलेश ने दी बधाई, कहा-उन्होंने वही किया जो वह चाहती थीं
उधर, कोरोना महामारी की तीसरी लहर के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सघन वैक्सीनेशन अभियान लगातार जारी है। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. तरुण ने बताया कि अभियान के तहत अभी तक कुल 21 लाख 794 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है। इसमें 12 लाख 60 हजार 816 लोगों को वैक्सीन की प्रथम डोज तथा आठ लाख 39 हजार 978 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है। इसी तरह 15 से 18 आयु वर्ग के 64 हजार 391 युवाओं ने वैक्सीन की पहली डोज ली है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)