प्रयागराजः हाल ही में जारी “द केरला स्टोरी” की तर्ज पर झालवा के एक किशोर ने अचानक अपना जनेऊ उतार दिया। सिर पर टोपी लगाकर घर में ही नमाज पढ़ने लगा। मना किया पर बेटा नहीं माना। मां ने बेटे को समझाया लेकिन वह अपनी बात पर अड़ा रहा। आखिरकार मां अपने बेटे को केल्विन अस्पताल के मनोरोग विभाग ले गई। जहां डॉक्टरों ने लड़के से पूछताछ की और पूरी काउंसलिंग की। जिसमें पता चला कि उसके कुछ मुस्लिम दोस्त उसका धर्म परिवर्तन कराना चाहते हैं।
लड़के ने मनोचिकित्सक को बताया कि उसकी चकिया में रहने वाले चार लड़कों से मोबाइल पर गेम के जरिए दोस्ती हुई। वह उन चारों दोस्तों से मोबाइल पर बात करने लगा। मां को लगा कि बेटा मानसिक रूप से परेशान है। मां ने सूझबूझ दिखाते हुए उसे मनोचिकित्सक के पास ले गई। जहां पूरा मामला सामने आया। लड़के ने बताया कि वह चारों मुस्लिम दोस्तों के साथ मोबाइल पर गेम खेलता है। वे चारों लड़के उसका हिंदू धर्म के खिलाफ ब्रेनवॉश करते थे।
बताया जाता है कि किशोर की मां चित्रकूट जिले की रहने वाली हैं। उसका पति ई-रिक्शा चलाता है। वह अपने 5 बच्चों के साथ पिछले 6 साल से झालवा में रह रही है। मां ने बताया कि उनके ई-रिक्शा में भगवान की फोटो थी, एक दिन उनके बेटे ने उसे हटाकर मस्जिद की फोटो लगा दी। चारों लड़के चकिया के रहने वाले हैं। इस प्रकरण के बाद खुफिया विभाग भी अलर्ट मोड में आ गया। इसके पीछे धर्म परिवर्तन करने वाले गिरोह का भी हाथ हो सकता है। आशंका जताई जा रही है कि इसी तरह और भी लड़के हो सकते हैं जिनका धर्म परिवर्तन के लिए ब्रेनवॉश किया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः-10 लाख फिरौती मांगने में सब इंस्पेक्टर सहित चार लोग गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला
केल्विन के वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ. राकेश पासवान ने बताया कि किशोर अभी भी काफी डरा हुआ है। उन्हें दवाएं दी गई हैं। उसके व्यवहार पर नजर रखी जा रही है। उसके कुछ दोस्तों ने उस पर किसी काम का दबाव बनाया है, वह डर के मारे कुछ बता नहीं पा रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)