क्राइम

10 लाख फिरौती मांगने में सब इंस्पेक्टर सहित चार लोग गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

Former Punjab MLA arrested for having disproportionate assets
Former Punjab MLA arrested for having disproportionate assets   हिसार: शहर की अनाज मंडी पुलिस चौकी ने दिल्ली पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। चारों पर अपहरण कर 10 लाख रुपये की फिरौती मांगने का आरोप है। गिरफ्तार आरोपियों में पनिहारी निवासी उपनिरीक्षक गोविंद, बागला निवासी प्रदीप, फरीदाबाद के सेक्टर-25 निवासी भूपेंद्र और दिल्ली निवासी कवित शामिल हैं। पुलिस ने एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक होटल में छापा मारा और इन लोगों द्वारा अगवा किए गए व्यक्ति को बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त इनोवा और क्रेटा कार भी बरामद कर ली है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। अनाज मंडी चौकी प्रभारी एएसआई सुरेंद्र ने बताया कि पनिहारी गांव निवासी गोविंद दिल्ली पुलिस के बीएचडी नगर में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है। उन्हें आदमपुर निवासी राकेश के खिलाफ फर्जी तरीके से बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करने की शिकायत मिली थी। गोविंद की बगला निवासी प्रदीप से जान पहचान है। भूपेंद्र और कवित दोनों प्रदीप के दोस्त हैं। चारों ने योजना बनाकर हिसार के सर्वेश अस्पताल के पास आदमपुर निवासी राकेश को 8 जून को फोन से बुलाया। राकेश के साथ उसका साथी संदीप भी वहां पहुंच गया। इसी बीच एक इनोवा और एक क्रेटा गाड़ी में सवार चार लोगों ने राकेश का अपहरण कर लिया और एक होटल में ले गए। बाद में संदीप ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। यह भी पढ़ेंः-राजनाथ सिंह बोले, तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यस्था बनने की ओर बढ़ रहा भारत कुछ देर बाद राकेश की पत्नी को दिल्ली पुलिस के जवान का फोन आया और वह 10 लाख रुपये की मांग की। इसके बाद संदीप राकेश के आदमपुर स्थित घर गया और डेढ़ लाख रुपये लेकर एक निजी होटल में गया, जहां राकेश को चार लोगों ने बीच में बैठा दिया। संदीप ने राकेश को 1.5 लाख रुपये दिए और चारों संदीप को कमरे से बाहर ले गए। कुछ देर बाद राकेश कमरे से बाहर आया और साढ़े आठ लाख रुपए लाकर देने को कहा। बाद में संदीप ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की। शिकायत के बाद पुलिस ने होटल में छापा मारा और चारों को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)