Wednesday, November 13, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमनोरंजनकंधार हाईजैक पर बनी वेब सीरीज को लेकर क्यों हुआ विवाद, जानिए...

कंधार हाईजैक पर बनी वेब सीरीज को लेकर क्यों हुआ विवाद, जानिए क्या है सच्चाई

IC 814 Web Series Row : IC-814: द कंधार हाईजैक वेब सीरीज विवाद में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट हेड को समन जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि, प्लैटफॉर्म के इंडिया कंटेंट हेड मोनिका शेरगिल को कल यानी मंगलवार को पेश होने के लिए कहा गया है। बता दें, इस वेब सीरीज में हाईजैकरों के नाम भोला और शंकर रखे जाने को लेकर ये सारा विवाद हुआ है।

29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर हुई थी रिलीज     

गौरतलब है कि, IC-814: द कंधार हाईजैक IC-814: The Kandahar Hijack वेब सीरीज़ 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो गई है। रिलीज के बाद से ही इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर इसको लेकर बवाल मचा हुआ है। इस सीरीज पर आरोप लगाया जा रहा है कि, इसमें जानबूझकर आतंकियों के नाम भोला और शंकर रखा गया हैं। बता दें, ये सीरीज 1999 में हुए कंधार प्लेन हाईजैक पर बनाई गई है।

नाम को लेकर हुआ विवाद 

बता दें, इस वेब सीरीज़ को अनुभव सिन्हा ने डायरेक्ट किया है. प्रोडक्शन हाउस मैचबॉक्स शॉट्स ने बनारस मीडिया वर्क्स के साथ मिलकर इस वेब सीरीज़ को प्रोड्यूस किया है. ये सीरीज हाईजैक के दौरान प्लेन के पायलट रहे देवी शरण और पत्रकार श्रींजॉय चौधरी की किताब ‘फ्लाइट इंटू फियर: द कैपटन्स स्टोरी’से प्रेरित है। वहीं समीक्षकों ने इस वेब सीरीज़ की जमकर तारीफ की लेकिन नाम को लेकर बवाल हो गया।

क्या है नाम विवाद?  

गौरतलब है कि, 1999 में नेपाल से उड़ान भरने वाले भारतीय प्लेन को पांच आतंकियों ने हाईजैक कर लिया था। हाईजैकिंग के दौरान सभी आपस में कोड नेम के ज़रिए एक दूसरे से बात किया करते थे। वहीं इस हाईजैकिंग पर पहली किताब लिखने वाले नीलेश मिश्रा ने बताया कि, हाईजैकर्स ने हाईजैकिंग के दौरान अपने असली नामों का इस्तेमाल नहीं किया था बल्कि, उन्होंने अपने नाम भोला, शंकर, बर्गर, डॉक्टर और चीफ रखा था।

ये भी पढ़ें: जया बच्चन पर फिर भड़की Kangana Ranaut , कही ये बात

हालांकि, हाईजैकरों के असली नाम इब्राहिम अतहर, सनी अहमद काज़ी, जहूर इब्राहिम, शाहिद अख्तर और सैयद शाकिर थे। आरोप है कि, सीरीज़ में इन हाईजकरों के असली नाम का ज़िक्र नहीं किया गया है। इस सीरीज को देखने के बाद लोग अनुभव सिन्हा और नेटफ्लिक्स पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें