Tuesday, October 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeफीचर्डजया बच्चन पर फिर भड़की Kangana Ranaut , कही ये बात

जया बच्चन पर फिर भड़की Kangana Ranaut , कही ये बात

New Delhi: बॉलीवुड एक्ट्रेस Kangana Ranaut की फिल्म ‘Emergency’ को लेकर विवाद थमने का नाम नही ले रहे हैं। पहले ये फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी। लेकिन विवादों से घिरने की वजह से अब फिल्म की रिलीज डेट को बढ़ा दिया गया है। बता दें, कंगना ने पहले भी बॉलीवुड के कई एक्टर्स के अलावा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम, राजनीतिक नेताओं, किसान आंदोलन को लेकर भी विवादित बयान दे चुकी हैं वहीं कंगना ने अब अभिनेत्री और सांसद जया बच्चन पर निशाना साधाते हुए तीखे वार किए।

पति संग नाम जोड़ने पर नाराज हुईं थी जया बच्चन  

हाल ही में संपन्न हुए संसद सत्र के दौरान जया बच्चन की खूब चर्चा रही। जब राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने जया के नाम के साथ उनके पति अमिताभ बच्चन का नाम जोड़ा तो वह नाराज हो गईं। इसी गुस्से में उन्होंने कुछ बयान भी दे दिए। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें अपने पति पर गर्व है।

कंगना रनौत ने जया बच्चन पर साधा निशाना 

एक इंटरव्यू के दौरान कंगना रनौत Kangana Ranaut ने जया बच्चन के नाम के साथ अमिताभ का नाम इस्तेमाल करने से हुए विवाद को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, ‘यह बेहद शर्मनाक मामला है। प्रकृति ने पुरुषों और महिलाओं को अलग-अलग तरह से बनाया है। उनमें अंतर है लेकिन आजकल हो ये रहा है कि कुछ महिलाएं नारीवाद के नाम पर गलत दिशा में जा रही हैं। हमारा समाज अहंकार की ओर बढ़ रहा है, जो पूरी तरह से गलत है। लोग सोचते हैं कि मेरी पहचान कहीं खो गई है। इसके साथ ही कंगना ने ये भी कहा कि, उन्हें पैनिक अटैक आते हैं।

ये भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी के बाद फिर से कैमरे का सामना करने को तैयार Sonam Kapoor, नये प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार

Kangana ने दिया था जया बच्चन को जवाब 

अब इसी पर कंगना ने रिएक्ट किया था। उन्होंने लिखा था, ‘कौन सी थाली दी है जया जी और उनकी इंडस्ट्री ने? एक थाली मिली थी जिसमें दो मिनट के रोल आइटम नम्बर्स और एक रोमांटिक सीन मिलता था वो भी हीरो के साथ सोने के बाद, मैंने इस इंडस्ट्री को फेमिनिजम सीखाया, थाली देश भक्ति नारीप्रधान फिल्मों से सजाई, यह मेरी अपनी थाली है जया जी आपकी नहीं।’ हालांकि, जया और कंगना के बीच अक्सर विवाद होते रहते हैं। ये कोई नया मामला नही है इसके पहले भी कई मुद्दों को लेकर दोनों के बीच ठना-ठनी देखने को मिली।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें