Thursday, December 12, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeबिहारकोरोना पर नियंत्रण को सील की गयी भारत-नेपाल की सीमा

कोरोना पर नियंत्रण को सील की गयी भारत-नेपाल की सीमा

पटनाः कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बिहार में 12 घंटों के कर्फ्यू की घोषणा के साथ ही नेपाल सरकार ने भी शुक्रवार से इंडो-नेपाल की सीमा को सील कर दिया हैं। सीमा क्षेत्र के इलाकों में काफी सख्ती बरती जा रही हैं। नेपाल के कई जिलों में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है।

नेपाल में भी दवा व किराना दुकान समेत जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी बाजार बंद कर दी गई है। यहां तक कि नेपाल में शराब की दुकानें भी सीमित समय तक खोलने का आदेश जारी किया गया हैं। इस दौरान नेपाल के राजबिराज, हनुमाननगर, तिलाठी, बेलही भंसार सहित अन्य बाजार और गांवों के चौक-चौराहे पर भी इन पाबंदियों के बाद सन्नाटा पसरा हुआ है। लोग अपने-अपने घरों में ही रह रहे हैं।

यह भी पढ़ेंःमतगणना से पूर्व भाजपा के जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवार की कोरोना…

उल्लेखनीय है कि भारत-नेपाल सीमा एक साल से बंद हैं। दोनों देशों की बेटी रोटी की संबंध की वजह से दोंनो देशों की सीमाएं बंद रहने के बाबजूद भी लोगों का आना-जाना बंद नही हुआ हैं। लेकिन इस बार इन वैश्विक महामारी के बढ़ते प्रभाव के चलते बॉर्डर इलाके में भी काफी सख्ती बरता जा रही हैं। बॉर्डर के सभी रास्तों पर आवागमन के मार्गों को बंद कर दिया गया है। इन रास्तों से अब न तो कोई भारत से नेपाल जा सकते हैं और न ही कोई नेपाल से भारत आ सकते हैं। नेपाल सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम से वायरस संक्रमण की रोकथाम की दिशा में व्यापक प्रभाव पड़ेगा।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें